Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAdministration increased strictness in hotspot areas of Kasganj

कासगंज के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती

Agra News - जनपद में पिछले कुछ दिनों में आधा दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमितों के मिलने पर हॉट स्पॉट क्षेत्रों में प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। इन क्षेत्रों में 24 घंटे मजिस्ट्रेटों की तैनाती सुनिश्चित कर दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 2 June 2020 07:58 PM
share Share
Follow Us on

जनपद में पिछले कुछ दिनों में आधा दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमितों के मिलने पर हॉट स्पॉट क्षेत्रों में प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। इन क्षेत्रों में 24 घंटे मजिस्ट्रेटों की तैनाती सुनिश्चित कर दी है। वहीं क्षेत्रीय पुलिस भी गांवों में बैरियर लगाकर कंटेटमेंट जोन के नियमों का पालन करा रही है। होम डिलीवरी के लिए भी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

कासगंज शहर की गंगेश्वर कालोनी, ढोलना के गांव महावर, सोरों के गांव कादरवाड़ी, पटियाली कस्बा के मोहल्ला मुल्ला टोला, गंजडुंडवारा कस्बा के मोहल्ला मारवाड़ी व क्षेत्र के गांव धवा, शहबाजपुर में एक-एक कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से इन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। इन सभी क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन रहने तक लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं लोगों को जरूरत का सामान घरों पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं इन क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी है। क्षेत्रों में संबंधित एसडीएम व सीओ को निगरानी रखने को कहा गया है। वहीं सामान की होम डिलीवरी के लिए भी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें