Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराAdministration Addresses Public Issues in Hironda Village Provides Information on Government Schemes

हिरोड़ा में प्रशासन ने लगाई जन चौपाल, सुनी जन समस्याएं

विकास खण्ड सैया के गांव हिरोडा में प्रशासन द्वारा जन चोपाल का आयोजन किया गया। ए डी ओ पी पी की अध्यक्षता में आयोजित इस चोपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और निस्तारण किया गया। प्रधान मंत्री किसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 31 Aug 2024 01:36 AM
share Share

सैंया । विकास खण्ड सैया के गांव हिरोडा में प्रशासन ने लगाई गयी जन चोपाल में ग्रामीणों की जन समस्याएं सुन कर निसता रण कियागया । गांव हिऱोडा में ए डी ओ पी पी की अध्यक्षता में जन चोपाल का अयोजन किया गया। चोपाल में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के सम्बंध में जानकारी दी गयी तथा सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं की ए डी ओ पी पी राजेन्द्र प्रसाद ने दी। उन्होंने चूहे व छिपकली से फैलने वाले लोग व बचाव की ग्रामीणों को जानकारी दी । चोपाल में ग्राम सचिव मनीप कुमार , ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें