Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराAction started in Tehsil Fatehabad 39 s Revenue Court

तहसील फतेहाबाद के राजस्व न्यायालय में कार्रवाई शुरू

फतेहाबाद तहसील के राजस्व व चकबंदी न्यायालयों में सोमवार से कार्रवाई शुरू हुई। कई तहसीलों के राजस्व न्यायालयों में काम शुरू होने से पहले उन्हें सेनेटाइज कराया जा रहा है। जुलाई में राजस्व न्यायालयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 22 June 2020 08:20 PM
share Share

फतेहाबाद तहसील के राजस्व व चकबंदी न्यायालयों में सोमवार से कार्रवाई शुरू हुई। कई तहसीलों के राजस्व न्यायालयों में काम शुरू होने से पहले उन्हें सेनेटाइज कराया जा रहा है। जुलाई में राजस्व न्यायालयों में काम शुरू हो सकेगा। लंबित पत्रावलियों को खंगाला जा रहा है।

शासन ने कोरोना महामारी के चलते 23 मार्च से बंद चल रहे राजस्व व चकबंदी न्यायालयों को 22 जून से शुरू करने के आदेश दिए थे। प्रशासन ने तहसील सदर को छोड़कर अन्य तहसीलों में राजस्व न्यायालयों में काम शुरू करने के आदेश दिए हैं। सोमवार को तहसील फतेहाबाद के राजस्व न्यायालय में काम शुरू हुआ। हालांकि ज्यादातर मुकदमों में जुलाई की तारीख नियत होने की वजह से वादकारी नहीं आए। बाह, किरावली, खेरागढ़, एत्मादपुर आदि तहसीलों में न्यायालय आदि के सेनेटाइजेशन के बाद कार्रवाई प्रारंभ होगी। एसडीएम सदर गरिमा सिंह का कहना है कि राजस्व न्यायालयों में कार्रवाई शुरू को लेकर जिलाधिकारी का जो भी आदेश होगा, उसका अनुपालन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें