तालाब, झीलों को पुनर्जीवित करने को तैयार होगी कार्ययोजना
तालाब, झीलों एवं अर्द्धभूमियों को पुनर्जीवित करने को कार्य योजना तैयार हो रही है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ के निर्देश पर तहसील सदर के प्रत्येक ग्राम में सबसे बड़े तालाब/पोखर के...
आगरा। कार्यालय संवाददाता
तालाब, झीलों एवं अर्द्धभूमियों को पुनर्जीवित करने को कार्य योजना तैयार हो रही है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ के निर्देश पर तहसील सदर के प्रत्येक ग्राम में सबसे बड़े तालाब/पोखर के पुनर्जीवन के लिए कार्ययोजना राजस्व निरीक्षकों को तैयार करनी है। इसके तहत तालाबों पर सौंदर्यीकरण आदि कराया जाएगा। एसडीएम सदर गरिमा सिंह ने राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिए कि लेखपालों से 16 से अधिक बिन्दुओं पर कार्ययोजना तैयार कर चार दिन के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे यह समय से यह योजना दाखिल की जा सके।
तहसील सदर में 163 गांव हैं तथा 476 तालाब हैं। एनजीटी के आदेश पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कार्ययोजना के लिए निर्देशित किया गया है। इसके तहत तालाब/पोखर, झीलों का सर्वे कराकर कार्ययोजना बनेगी। तालाब में पानी हैं या नहीं, पानी है तो कहां से आता है। आसपास गंदगी तो नहीं है, कोई अतिक्रमण तो नहीं है। तालाब के पास पेड़ लगे हुए हैं या नहीं, घास है या नहीं। कार्ययोजना तैयार होने के बाद तालाबों पर घास, पेड़ आदि लगवाकर सौंदर्यीकरण कराने की सरकार की योजना है। तहसीलदार सदर प्रेमपाल सिंह ने राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया कि तहसील सदर के प्रत्येक ग्राम में सबसे बड़े तालाब के पुर्नजीवन के लिए प्रारूप-2 पर एक कार्ययोजना चार दिन के भीतर कार्यालय में जमा की जानी है। कार्ययोजना तैयार करते समय एक नजरी नक्शा तथा तालाब में पानी आने-जाने वाली नालियों का भी उल्लेख किया जाना है। लेखपालों से कार्ययोजना तैयार कराना सुनिश्चित करें।
सभी तहसीलों में तैयार हो रही कार्ययोजना
तहसील सदर के अलावा बाह, फतेहाबाद, किरावली, एत्मादपुर व खेरागढ़ तहसील में भी राजस्व निरीक्षक व लेखपालों से तालाब, झीलों आदि के पुर्नजीवन के लिए कार्ययोजना तैयार कराई जा रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों को पुनर्जीवित कर सौंदर्यीकरण आदि कार्य कराएं जाएंगे। इसके अलावा खंड विकास अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन तालाबों में पानी नहीं हैं, उन्हें खुदवाया जाए। जिससे उनमें बारिश के अलावा पानी की व्यवस्था कराई जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।