सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप
पिनाहट। गांव अमरसिंह पुरा में लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क निर्माण कराया...
पिनाहट। गांव अमरसिंह पुरा में लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि अमर सिंह पुरा से सेरव गांव तक के लिए हो रहे सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। सामग्री की गुणवत्ता इतनी खराब है कि सड़क पर बिछाई गयी गिट्टियां उखड़ रही हैं। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की है। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन गोविंद सागर वर्मा का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। घटिया सामग्री मिली तो कार्रवाई होगी।
एसडीएम ने रुकवाया अंबेडकर पार्क में निर्माण
पिनाहट। अंबेडकर पार्क में हो रहे निर्माण को शिकायत पर पहुंचे एसडीएम ने रुकवा दिया है। राजाखेड़ा रोड के ठीक सामने अंबेडकर पार्क में बाउंड्री निर्माण व सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य के बाद बाबा साहब अंबेडकर की नई प्रतिमा के लिए चबूतरा बनाया जा रहा है। कस्बे के सतीश चौबे ने एसडीएम बाह व थाना दिवस में शिकायत की। आरोप लगाया कि बिना परमीशन के निर्माण कार्य हो रहा है। इस पर एसडीएम बाह अब्दुल वासिद पुलिस बल के साथ पहुंचे। चबूतरे के निर्माण को रुकवा दिया। संबंधित संस्था के अध्यक्ष इससे संबंधित कोई भी आदेश नहीं दिखा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।