किसान आंदोलन पर आज बनेगी गढ़ी गांव में रणनीति
Agra News - कासगंज। केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर ढोलना के गांव गढ़ी हरनाठेर में किसान एकत्र होकर पंचायत करेंगे। किसान आंदोलन के...
कासगंज। केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर ढोलना के गांव गढ़ी हरनाठेर में किसान एकत्र होकर पंचायत करेंगे। किसान आंदोलन के लिए जनपद व प्रदेश में कैसे आगे बढ़ाया जाए। इसकी रणनीति भी किसान पंचायत के दौरान बनाई जाएगी। किसान यूनियनों के चार जनपदों के नेताओं के इस पंचायत में मौजूद रहेंगे।
गुरुवार को किसा नेता कुलदीप पांडेय ने कहा कि कृषि कानूनों की वापसी तक किसान आंदोलन चलता रहेगा। आंदोलन को शांति पूर्वक कैसे चलाया जाए। इस पर नेता व किसान मंथन करेंगे। भाकियू भानु के द्वारा आंदोलन से हटने के बाद राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप पांडेय ने अलग राह पकड़ ली है। उन्होंने आंदोलन में किसान संगठनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का निर्णय किया है। जिसके बाद शुक्रवार को गढ़ी गांव में किसान पंचायत का निर्णय लिया गया है। जिसमें अलीगढ़, हाथरस व एटा के किसान नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। कुलदीप किसान पंचायत के दौरान नए संगठन के बारे में भी घोषणा कर सकते हैं। जिसके बैनर तले किसान आंदोलन को आगे बढ़ाया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।