वाणिज्यकर अधिकारियों के लिए चल रहा दबिश का खेल

मथुरा के चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल से 43 लाख रुपये लूटने वाले वाणिज्य कर के असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार और वाणिज्य कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 22 May 2021 09:41 PM
share Share

मथुरा के चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल से 43 लाख रुपये लूटने वाले वाणिज्य कर के असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार और वाणिज्य कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार की गिरफ्तारी में आगरा पुलिस फेल हो गई है। हर बड़े मामले में दबिश-दबिश का खेल खेलने वाली आगरा पुलिस एक बार फिर अपने पुराने ढर्रे पर है। मुकदमे की सबसे कमजोर कड़ी सिपाही को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर आरोपित अधिकारी क्यों नहीं पकड़े जा रहे हैं। फरार हैं तो गैर जमानती वारंट क्यों नहीं लिए गए।

मथुरा निवासी प्रदीप अग्रवाल से 30 अप्रैल की रात घटना हुई थी। लखनऊ एक्सप्रेस वे के फतेहबाद टोल पर उन्हें वाणिज्य कर की टीम ने रोका था। कार्यालय लेकर आए थे। 43 लाख रुपये छीनने के बाद भगा दिया था। प्रदीप अग्रवाल बिहार से मंडी करके वापस घर लौट रहे थे। इस संबंध में एसएसपी से शिकायत की गई थी। कई दिन की जांच के बाद लोहामंडी थाने में अज्ञात अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। वाणिज्यकर कमिश्नर मिनिस्ती एस के पत्र ने रहस्यों से पर्दा उठाया था। विभागीय जांच में असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्यकर अजय कुमार, वाणिज्यकर अधिकारी शैलेंद्र कुमार, सिपाही संजीव कुमार और प्राइवेट गाड़ी चालक दिनेश कुमार को दोषी पाया गया था। दोनों अधिकारियों और सिपाही को निलंबित किया गया था।

मुकदमा दर्ज हुए भी 10 दिन से अधिक समय बीत चुका है।

पुलिस यही बोल रही है कि तलाश जारी है। दोनों अधिकारी भूमिगत हो गए हैं। पूर्व में जब भी ऐसे चर्चित और बड़े मामले आए हैं, इसी अंदाज में पुलिस की दबिश चली है। बाद में आरोपियों को कहीं न कहीं से राहत मिल जाती है। पुलिस उस राहत का ढाल बना लेती है। इस मामले में भी अब पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं। मुकदमे के विवेचक सीओ सदर राजीव कुमार ने बताया कि दोनों अधिकारी भूमिगत हैं। सर्विस बुक में दोनों के स्थाई पते देखे गए थे। शैलेंद्र कुमार ने चंदौली का पता लिखा रहा है। वहीं अजय कुमार ने लखनऊ का पता लिखाया है। लखनऊ का जो पता सर्विस बुक में लिखा है, वहां अजय कुमार नहीं रहते हैं। सर्विलांस टीम भी सुराग लगा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें