Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराA dozen trains will not run today relief will be available from tomorrow

आज नहीं चलेंगी एक दर्जन ट्रेनें, कल से मिलेगी राहत

आगरा। वरिष्ठ संवाददाता फरीदाबाद स्टेशन पर चौथी लाइन को जोड़ने के काम के चलते रेल यात्री खासे परेशान हैं। रेलवे के मेगा ब्लॉक के कारण 23 फरवरी से प्रतिदिन दर्जनों ट्रेन निरस्त हो रही हैं। शनिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 29 Feb 2020 09:05 PM
share Share

आगरा। वरिष्ठ संवाददाता

फरीदाबाद स्टेशन पर चौथी लाइन को जोड़ने के काम के चलते रेल यात्री खासे परेशान हैं। रेलवे के मेगा ब्लॉक के कारण 23 फरवरी से प्रतिदिन दर्जनों ट्रेन निरस्त हो रही हैं। शनिवार को भी एक दर्जन से अधिक ट्रेन निरस्त रहीं। यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। रविवार को भी करीब एक दर्जन ट्रेन निरस्त रहेंगी।

रेलवे ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए दिल्ली से मुंबई तक तीसरी व चौथी लाइन बिछा रहा है। दिल्ली से मथुरा तक तीसरी लाइन का काम पूरा हो चुका है। चौथी लाइन का काम भी तेज है। फरीदाबाद स्टेशन पर चौथी लाइन को मेन लाइन से जोड़ने के लिए रेलवे ने 23 फरवरी से एक मार्च तक का मेगा ब्लॉक ले रखा है। इस वजह से हजारों यात्री परेशान हैं। रविवार को श्रीधाम एक्सप्रेस, नई दिल्ली इंटरसिटी, महाकौशल एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस, नांदेड़-जम्मूतवी सुपरफास्ट, ताज एक्सप्रेस, आगरा कैंट-नई दिल्ली पैसेंजर, पलवल-टूंडला ईएमयू व आगरा कैंट-निजामुद्दीन पैसेंजर निरस्त रहेंगी।

शनिवार को यह ट्रेन रहीं निरस्त

शनिवार को श्रीधाम एक्सप्रेस, नई दिल्ली इंटरसिटी, महाकौशल एक्सप्रेस, कोच्चुवेली एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस निरस्त रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें