रोहतक हादसे में पिनाहट की महिला की मौत

पिनाहट कस्बा की गुड्डी देवी की रोहतक में टेंपो और बस की टक्कर में मौत हो गई। घटना में 8 लोग मारे गए। गुड्डी देवी अपने भाई के टेंपो का पूजन करने जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन रोहतक के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 25 Aug 2024 07:47 PM
share Share

पिनाहट कस्बा की महिला की रोहतक में हुए भीषण हादसे में मौत हो गयी। वह मायके वालों के साथ टेंपो का पूजन कराने जहारवीर बाबा के दर्शन करने जा रही थी। कस्बे के मोहल्ला नयापुरा निवासी गुड्डी देवी (45) पत्नी अशोक कुमार के राजाखेड़ा निवासी भाई ने नया टेंपो खरीदा था। इसका पूजन करवाने के लिए ये लोग राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले स्थित गोगाजी महाराज जाहरवीर बाबा के दर्शन करने जा रहे थे। शनिवार रात करीब 12 बजे हरियाणा के रोहतक में सामने से आ रही रोडवेज बस ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में गुड्डी देवी समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यहां गुड्डी देवी की मौत की सूचना मिलते ही परिजन रोहतक के लिए रवाना हो गए। गुड्डी देवी के दो बेटे हैं। राजेश और‌ प्रेम सिंह। राजेश ने बताया कि रोहतक में ही शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें