Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra News62nd Asharfi Lal Arun Kumar District Badminton Championship Concludes with Exciting Finals

सुमित चाहर व कुहू बने जिला बैडमिंटन चैंपियन

Agra News - 62वीं अशर्फीलाल अरुण कुमार जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन हो गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन सभी आयुवर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। विजेताओं में अभिरथ, श्रेष्ठ, पाखी श्रीवास्तव, आभ्या दीक्षित और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 10 May 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
सुमित चाहर व कुहू बने जिला बैडमिंटन चैंपियन

62वीं अशर्फीलाल अरुण कुमार जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का शनिवार को समापन हो गया। चार दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन सभी आयुवर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। खिताब जीतने के लिए फाइनल में खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। जिला बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विनोद सीतलानी ने बताया कि अंडर-9 बालक वर्ग में अभिरथ विजेता, उसंगू उपविजेता, अंडर-11 बालक वर्ग में श्रेष्ठ विजेता, ओनिस उपविजेता, बालिका वर्ग में पाखी श्रीवास्तव विजेता, आयुषी उपविजेता रहीं। अंडर-13 बालिका वर्ग में आभ्या दीक्षित विजेता, महक उपविजेता, अंडर-15 बालक वर्ग में शुभम सोलंकी विजेता, रॉबिन उपविजेता, बालिका वर्ग में कुहू विजेता, संघमित्रा उपविजेता, अंडर-17 बालक वर्ग में पंकज विजेता, शुभम उपविजेता, बालिका वर्ग में कुहू विजेता, संघमित्रा उपविजेता बनीं।

महिला एकल में कुहू विजेता, संघमित्रा उपविजेता व पुरुष एकल में सुमित चाहर विजेता बने। 80 प्लस युगल में मनीष गुडवानी व पवन मंगल की जोड़ी विजेता बनी। विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राहुल पालीवाल, चेयरमैन विनोद सीतलानी, कोषाध्यक्ष आसिफ अली, पवन मंगल, एचएस तरकर, नंदी रावत, निश्चल जैन, एमपी भल्ला, मयंक कपूर, निखिल कुमार, अनुभव सक्सेना, अविनाश चौधरी, विजय गौड़ उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें