तमंचे से चली गोली पड़ोसी की बच्ची को लगी, गंभीर
Agra News - सहावर थाना क्षेत्र के गांव गुदगुदी में एक व्यक्ति ने घर में तमंचे से गोली चलाई, जो पड़ोस की 6 वर्षीय बच्ची प्राची को लगी। बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में...
सहावर थाना क्षेत्र के गांव गुदगुदी में रविवार दिन रात एक व्यक्ति द्वारा घर में तमंचे से चलाई गोली पड़ोस की छह वर्षीय बच्ची को जा लगी। गोली लगते ही बच्ची लहुलुहान होकर गिर पड़ी। परिवरीजन घायल बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए लेकर दौड़े उसे भर्ती कराया। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रविवार को रात करीब 9:30 बजे गांव में 6 वर्षीय बच्ची प्राची गली में खेल रही थी। तभी अचानक उसे गोली लगी। पिता राजेंद्र के मुताबिक गोली पड़ोसी अजय के घर से तमंचा से चलाने पर लगी है। परिजनों और पुलिस ने बच्ची को सहावर में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।