छह दिसंबर आज, शहर में सेक्टर स्कीम लागू
Agra News - -रैली और सभा पर प्रतिबंध के निर्देश
सुलहकुल की नगरी में अमनचैन और भाईचारा बरकरार रहे। अवांछनीय तत्व माहौल खराब न करें। इसके मद्देनजर शुक्रवार को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। धारा 144 लागू है। शहर में सेक्टर स्कीम लागू की गई है। मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे। सुबह से देर रात तक पुलिस सड़कों पर रहेगी। एलआईयू को सक्रिय किया गया है। मिश्रित आबादी क्षेत्रों में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
छह दिसंबर को क्या करना है और क्या नहीं। यह बताने के लिए पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से शांति समितियों की बैठक की हैं। बैठक में दोनों समाज के संभ्रांत लोगों को बताया गया। उनसे पूछा गया कि उनके अनुसार कहां दिक्कत है। लोगों को जिम्मेदारियां दी गईं। सिविल डिफेंस को अलर्ट किया गया।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि हर थाना क्षेत्र में बैठक कराई गई है। बैठक में लोगों से कहा गया है कि कोई भी नया आयोजन नहीं होगा। सभा नहीं होगी। प्रदर्शन नहीं होगा। जुलूस नहीं निकाला जाएगा। धारा 144 लागू है।
सुरक्षा के लिए दिए गए निर्देश
-कोई धार्मिक आयोजन, रैली और सभा नहीं होगी। बिना अनुमति कार्यक्रम हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।
-मिश्रित आबादी क्षेत्रों में एलआईयू को सक्रिय किया गया है।
-शहर में पांच स्थानों पर फायर ब्रिगेड की ड्यूटी लगाई गई है।
-संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस को पैनी नजर रखने को कहा गया है। पुलिस लाइन और प्रत्येक थाने में रिजर्व में फोर्स रखा गया है।
-सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने को लिए साइबर सेल को अलर्ट किया गया है।
-गुरुवार की रात होटल, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
-ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, डंडा, एंटी राइड गन, टीयर गैस से लैस रहने के निर्देश दिए गए हैं।
-पीएसी की तैनाती की जाए।
-प्रत्येक थाने पर रिजर्व में पुलिस बल रखा जाए। अधिकारी खुद सड़क पर मौजूद रहें। पेट्रोलिंग कराई जाए।
-कंट्रोल रूम पर तेज तर्रार दरोगा की तैनात रहेंगे। जो सूचनाओं को गंभीरता से सुने। तत्काल मैसेज पास करे।
-छह दिसंबर को डॉ. आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस है। आंबेडकर अनुयायी कार्यक्रम करते हैं। उसमें भी उचित पुलिस प्रबंध कराए जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।