जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल हुए 587 अभ्यर्थी
Agra News - मान्यता प्राप्त विद्यालय बेसिक शिक्षा एसोसिएशन द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में 587 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता बीएस डायनामिक एकेडमी में हुई, जिसमें प्राइमरी और जूनियर वर्ग...
मान्यता प्राप्त विद्यालय बेसिक शिक्षा एसोसिएशन की ओर से आयोजित कराई गई जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में 587 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। प्रतियोगिता शहर के नदरई गेट पंखा वाला बाग स्थित बीएस डायनामिक एकेडमी में हुई। प्रतियोगिता में 80 विद्यालयों के 587 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्राइमरी वर्ग के बच्चों ने प्राकृतिक दृश्य पर रंग भरे। जूनियर वर्ग के बच्चों ने प्राकृतिक दृश्य बनाए। परीक्षा प्रभारी एवं संगठन के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जाएगा। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान योगेन्द्र सिंह, संजय उपाध्याय, विपिन शर्मा, मधुर पुंढीर, देवीचरण कुशवाहा, आनंद उपाध्याय, अनुपम शर्मा के अलावा अन्य विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं, कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।