पितृपक्ष के पहले दिन जिले में 400 बैनामा
पितृपक्ष का पहला दिन निबंधन विभाग के लिए अच्छा रहा। पितृपक्ष में लोग कम बैनामा करते हैं, लेकिन यह नहीं दिखा। जिले की छह तहसीलों में बुधवार को 400 बैनामा हुए। इनसे निबंधन विभाग को एक करोड़ 75 लाख का...
पितृपक्ष का पहला दिन निबंधन विभाग के लिए अच्छा रहा। पितृपक्ष में लोग कम बैनामा करते हैं, लेकिन यह नहीं दिखा। जिले की छह तहसीलों में बुधवार को 400 बैनामा हुए। इनसे निबंधन विभाग को एक करोड़ 75 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। तहसील सदर में 175 बैनामे हुए। निबंधन विभाग के कार्यालयों में दोपहर बाद भीड़ नजर आई। हालांकि सर्वर डाउन होने की दिक्कत भी बनी रही।
डीआईजी निबंधन एमके सक्सेना के मुताबिक पितृपक्ष के पहले दिन विभाग को ठीक राजस्व की प्राप्ति हुई है। तहसील सदर में सब रजिस्ट्रार प्रथम के यहां 20, द्वितीय के यहां 71, तृतीय के यहां 45, चतुर्थ के यहां 25, पंचम के यहां 14 एवं तहसील एत्मादपुर में 65, किरावली में 31, खेरागढ़ में 35, फतेहाबाद में 64 एवं बाह में 30 बैनामा हुए। कोरोना हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी हर आने जाने वाले की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहा था। दोपहर बाद करीब एक घंटा सर्वर डाउन होने की वजह से बैनामा का काम प्रभावित हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।