मंदिर से लड्डू गोपाल की 25 किलो पीतल की मूर्ति चोरी
Agra News - शहर कोतवाली क्षेत्र के सहावर गेट नगला बरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर से बीती रात 25 किग्रा वजन की लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी हो गई। सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तो मूर्ति गायब थी, जिससे लोगों में...
शहर कोतवाली क्षेत्र के सहावर गेट नगला बरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर से चोरों ने बीती रात 25 किग्रा वजन की लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी कर ली। सुबह मंदिर से मूर्ति गायब दिखने पर लोगों में आक्रोश पनप गया। नगला बरी गांव में प्राचीन शिव मंदिर है। यहां भगवान शिव समेत अन्य दैवीय प्रतिमाएं लगी हुई हैं। 25 किग्रा वजन की लड्डू गोपाल की मूर्ति भी मंदिर में थी। सोमवार की सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे तो लड्डू गोपाल की प्रतिमा मंदिर में नहीं थी। जानकारी के बाद यहां आसपास के तमाम लोग एकत्रित हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए आक्रोश व्यक्त करने लगे। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।