Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra News25 kg Laddu Gopal Idol Stolen from Ancient Shiv Temple in Sahawar

मंदिर से लड्डू गोपाल की 25 किलो पीतल की मूर्ति चोरी

Agra News - शहर कोतवाली क्षेत्र के सहावर गेट नगला बरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर से बीती रात 25 किग्रा वजन की लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी हो गई। सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तो मूर्ति गायब थी, जिससे लोगों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 25 Nov 2024 11:18 PM
share Share
Follow Us on

शहर कोतवाली क्षेत्र के सहावर गेट नगला बरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर से चोरों ने बीती रात 25 किग्रा वजन की लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी कर ली। सुबह मंदिर से मूर्ति गायब दिखने पर लोगों में आक्रोश पनप गया। नगला बरी गांव में प्राचीन शिव मंदिर है। यहां भगवान शिव समेत अन्य दैवीय प्रतिमाएं लगी हुई हैं। 25 किग्रा वजन की लड्डू गोपाल की मूर्ति भी मंदिर में थी। सोमवार की सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे तो लड्डू गोपाल की प्रतिमा मंदिर में नहीं थी। जानकारी के बाद यहां आसपास के तमाम लोग एकत्रित हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए आक्रोश व्यक्त करने लगे। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें