जिले में 214, तहसील सदर में 89 बैनामा

जिले की छह तहसीलों में गुरुवार को 214 बैनामा हुए। इनसे निबंधन विभाग को 96 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसके अलावा तहसील सदर में 89 बैनामा हुए। निबंधन कार्यालय में और दिनों की अपेक्षा बैनामा कराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 25 June 2020 07:05 PM
share Share

जिले की छह तहसीलों में गुरुवार को 214 बैनामा हुए। इनसे निबंधन विभाग को 96 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसके अलावा तहसील सदर में 89 बैनामा हुए। निबंधन कार्यालय में और दिनों की अपेक्षा बैनामा कराने वालों की संख्या कम दिखी।

तहसील सदर के प्रथम सब रजिस्ट्रार कार्यालय में केवल आठ एवं सबसे ज्यादा एत्मादपुर तहसील में 53 बैनामा हुए। द्वितीय और तृतीय सब रजिस्ट्रार के यहां 31-31 रजिस्ट्री हुई। साथ ही तहसील एत्मादपुर में 53, किरावली में 35, खेरागढ़ में 15, फतेहाबाद में 11, बाह में 11 बैनामा हुए। डीआईजी निबंधन एमके सक्सेना ने बताया कि गुरुवार को जिले में 214 बैनामा हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें