Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगरा21 e-stamp centers open in tehsils stamp problem will be overcome

21 ई-स्टांप केंद्र तहसीलों में खुले, स्टांप की दिक्कत होगी दूर

तहसील सदर में 14, चार खेरागढ़, दो फतेहाबाद व एक बाह में खुला केंद्र दो

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 21 Oct 2020 02:03 PM
share Share

ई-स्टांप को बढ़ावा देने के लिए तहसील सदर समेत चार तहसीलों में 21 ई-स्टांप संग्रह केंद्र खोले गए हैं। इसमें तहसील सदर में 14, खेरागढ़ में चार, फतेहाबाद में दो व बाह में एक केंद्र खुला है। इसमें दो लाख रुपये तक का ई-स्टांप नगद मिलेगा तथा इससे बड़ा ऑनलाइन भुगतान पर मिलेगा। स्टॉक होल्डिंग द्वारा ई-स्टांप संग्रह केंद्र खुलवाए गए हैं। इससे अब तहसीलों में चल रही स्टांप की दिक्कत दूर होगी।

प्रदेश सरकार के निर्देश पर अभी तो मैनुअल स्टांप और ई-स्टांप दोनों चल रह हैं, लेकिन कुछ सालों में इसमें बदलाव होगा। ई-स्टांप की बैनामा आदि के कार्यो के लिए लोगों को मिल सकेगा। इसके लिए स्टांप वेंडरों को स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. द्वारा ई-स्टांप केंद्र खोलने के लिए अधिकृत किया जा रहा है। डीआईजी निबंधन आगरा मंडल एमके सक्सेना ने बताया कि तहसील सदर, बाह, खेरागढ़, फतेहाबाद में स्टॉक होल्डिंग ने ई-स्टांप संग्रह केंद्र खोल दिए हैं। तहसील किरावली व एत्मादपुर में भी जल्द ई-स्टांप केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंगलवार से ई-स्टांप केंद्रों पर नगद दो लाख रुपये तक के ई-स्टांप मिलना शुरू हो गया है। इससे स्टांप की आ रही दिक्कत भी दूर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें