16 ब्लाकों के 2.7 लाख लाभार्थियों को मिला पुष्टाहार
पोषाहार योजना के तहत जिले के 16 ब्लॉकों में 277080 लाभार्थियों को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उनके घर पर पुष्टाहार उपलब्ध...
आगरा। वरिष्ठ संवाददाता
पोषाहार योजना के तहत जिले के 16 ब्लॉकों में 277080 लाभार्थियों को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उनके घर पर पुष्टाहार उपलब्ध कराया। इसमें बच्चे, गर्भवती महिलाएं और धात्री महिलाएं शामिल थीं। खंदौली में ब्लॉक प्रमुख जगबीर सिंह तोमर ने वितरण किया।
आम दिनों में पुष्टाहार का वितरण आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही किया जाता था। कोविड महामारी के चलते अब इसे लाभार्थियों के घर पर पहुंचाया जा रहा है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से 16 विकास खंडों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पुष्टाहार वितरण किया। कोविड से बचाव के तरीके भी बताए। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं और बच्चों ने पुष्टाहार प्राप्त किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव ने बताया कि 26 अगस्त से अभियान शुरू किया गया। इसमें छह माह से तीन वर्ष तक के 1,44,183 और 3 से 6 वर्ष तक के 65,670 बच्चों, 31902 गर्भवती महिलाएं, 35325 धात्री महिलाओं को पुष्टाहार दिया गया। कुल लाभार्थियों में से 88.58 प्रतिशत लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हो सका है। खंदौली में वितरण के दौरान सीडीपीओ वंदना उपाध्याय, कार्यकत्री सत्यवती, मंजू देवी, पुष्पा सागर, साबरा, मुख्य सेविका नागेश कुमारी, अनिता माथुर उपस्थित रहे।
लाभार्थियों का आंकड़ा
विकासखंड लाभार्थी
-------------------------
1. बाह 14550
2. खंदौली 21149
3. बरौली अहीर 25904
4. शहर आगरा 59934
5. फतेहपुर सीकरी 16553
6. सैंया 16367
7. खेरागढ़ 15418
8. अकोला 14212
9. फतेहाबाद 19269
10. जैतपुर कलां 13504
11. बिचपुरी 13978
12. एत्मादपुर 15520
13. पिनाहट 12133
14. जगनेर 11052
15. शमशाबाद 25251
16. किरावली 18008
----------------------------
कुल लाभार्थी 312802
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।