बटेश्वर मंदिर और घाट के लिए ढाई करोड़ जारी

बाह। बटेश्वर मंदिर श्रंखला के यमुना के घाटों के सौंदर्यीकरण के लिए प्रदेश सरकार ने ढाई करोड़ रुपये जारी किए हैं। पहले भी 90 लाख रुपये अवमुक्त किये जा चुके हैं। जीर्णोद्धार का काम चल रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 6 Feb 2020 09:15 PM
share Share

बाह। बटेश्वर मंदिर श्रंखला के यमुना के घाटों के सौंदर्यीकरण के लिए प्रदेश सरकार ने ढाई करोड़ रुपये जारी किए हैं। पहले भी 90 लाख रुपये अवमुक्त किये जा चुके हैं। जीर्णोद्धार का काम चल रहा है।

गुरुवार को बटेश्वर पहुंचे पूर्व मंत्री एवं जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन अरिदमन सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने हताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेश्वर के मन्दिर और घाट के विकास के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये मंजूर किये थे। 90 लाख रुपये अवमुक्त होने पर निर्माण एजेन्सी यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन के परियोजना प्रबन्धक हरीशंकर गुप्ता, महाप्रबंधक विनोद बिहारी ने घाट के जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया था। सरकार द्वारा मंजूर किये गये नौ करोड़ रुपये के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह और बाह की विधायक पक्षालिका सिंह बटेश्वर के विकास के लिए पर्यटन सचिव एनजी रवि कुमार से मिले। उन्होंने सरकार द्वारा ढाई करोड़ की धनराशि रिलीज किये जाने की जानकारी दी। पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने गुरुवार को बटेश्वर पहुंचकर तीर्थ स्थल ट्रस्ट समिति और स्थानीय लोगों से सुझाव मांगे। उन्होंने कहा सौंदर्यीकरण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें