गांव नानपुर से कक्षा पांच का छात्र लापता
Agra News - थाना किरावली क्षेत्र के नानपुर गांव में 12 वर्षीय छात्र कान्हा लापता हो गया। पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ है। कान्हा ट्यूशन से लौटकर घर के बाहर खेलने गया था और वापस नहीं आया। पुलिस ने...
थाना किरावली क्षेत्र के गांव नानपुर में घर के बाहर खेलने गया 12 वर्षीय छात्र लापता हो गया। छात्र के पिता की तहरीर पर थाना किरावली में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। नानपुर निवासी राजकुमार का पुत्र कान्हा गांव के पास स्थित ही सरस्वती शिक्षा निकेतन में पांचवी कक्षा में पढ़ता है। मंगलवार को स्कूल से आने के बाद कान्हा गांव में ही ट्यूशन पढ़ने गया था। वहां से लौटने के बाद वह घर के बाहर खेलने चला गया। काफी देर तक कान्हा लौटकर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। कान्हा के पिता राजकुमार द्वारा इसकी सूचना मिढ़ाकुर पुलिस चौकी पर दी गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी छात्र का कहीं पता नहीं लग सका है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना अध्यक्ष किरावली केवल सिंह ने बताया है कि लापता छात्रा के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरौ की फुटेज निकलवाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।