Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगरा12-Year-Old Student Missing in Nanpur Village Police Register Case

गांव नानपुर से कक्षा पांच का छात्र लापता

थाना किरावली क्षेत्र के नानपुर गांव में 12 वर्षीय छात्र कान्हा लापता हो गया। पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ है। कान्हा ट्यूशन से लौटकर घर के बाहर खेलने गया था और वापस नहीं आया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 28 Aug 2024 07:19 PM
share Share

थाना किरावली क्षेत्र के गांव नानपुर में घर के बाहर खेलने गया 12 वर्षीय छात्र लापता हो गया। छात्र के पिता की तहरीर पर थाना किरावली में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। नानपुर निवासी राजकुमार का पुत्र कान्हा गांव के पास स्थित ही सरस्वती शिक्षा निकेतन में पांचवी कक्षा में पढ़ता है। मंगलवार को स्कूल से आने के बाद कान्हा गांव में ही ट्यूशन पढ़ने गया था। वहां से लौटने के बाद वह घर के बाहर खेलने चला गया। काफी देर तक कान्हा लौटकर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। कान्हा के पिता राजकुमार द्वारा इसकी सूचना मिढ़ाकुर पुलिस चौकी पर दी गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी छात्र का कहीं पता नहीं लग सका है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना अध्यक्ष किरावली केवल सिंह ने बताया है कि लापता छात्रा के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरौ की फुटेज निकलवाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें