Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra News100 Placement Achieved for Social Work Students at Vardhman Textiles

समाज कार्य के विद्यार्थियों का हुआ कैम्पस प्लेसमेंट

Agra News - समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड द्वारा किया गया। 2023-2025 के सत्र के चौथे सेमेस्टर के 30 विद्यार्थियों में से 16 ने ऑनलाइन टेस्ट पास किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 6 March 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
समाज कार्य के विद्यार्थियों का हुआ कैम्पस प्लेसमेंट

समाज कार्य विभाग, समाज विज्ञान संस्थान के समाज कार्य के विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में होता रहा है। सत्र 2023-2025 के चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों का कैम्पस प्लेसमेंट औद्योगिक संस्था वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया। बताते चलें कि वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड, सर्व प्रथम समाज कार्य के विद्यार्थियों का डाटा के आधार पर स्कूटनी करती है। उसके बाद विद्यार्थियों का ऑनलाइन टेस्ट आयोजित करती है। टेस्ट क्वालिफाई करने के बाद फाइनल इंटरव्यू आयोजित करती है। इस वर्ष 30 विद्यार्थियों ने टेस्ट दिया था, जिनमें से 16 विद्यार्थी टेस्ट पास किये थे। गुरुवार को 16 विद्यार्थियों का फाइनल इंटरव्यू हुआ। इंटरव्यू में जो विद्यार्थी सफल होंगे उनकी सूचना वर्धमान टेस्टाइल्स लिमिटेड, बदी, हिमाचल प्रदेश द्वारा संस्थान को बता दिया जायेगा। प्रो. रनवीर सिंह, विभागाध्यक्ष ने बताया इस साक्षात्कार में वर्धनान टेस्टाइल्स लिमिटेड, बुद्दी, हिंमाचल प्रदेश के दो विशेषज्ञ मोहन जांगड़ा, पीके यादव ने साक्षात्कार लिया। कैम्पस प्लेसमेंट का समन्वय डॉ. राजेश कुशवाहा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें