आगरा में कल ताजमहल में आम लोगों की एंट्री दोपहर तक बंद, अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस करेंगे दीदार
- यूपी के आगरा में कल 23 अप्रैल को सुबह से दोपहर तक ताजमहल में आम लोगों की एंट्री बंद रहेगी। दरअसल, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस आगरा ताजमहल का दीदार करने के लिए आएंगे।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस 23 अप्रैल को आगरा ताजमहल का दीदार करने के लिए आएंगे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। बाद में विदाई भी देंगे। वीवीआईपी विजिट को देखते हुए 23 अप्रैल को सूर्योदय से दोपहर तक ताजमहल को आम पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा। इस दौरान बुकिंग विंडो भी बंद रंहेंगी।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस के साथ उनकी पत्नी ऊषा और बच्चे भी ताजमहल का दीदार करने आएंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वह सुबह लगभग पौने दस बजे एयरफोर्स के तकनीकी एयरपोर्ट पर जयपुर से आएंगे। वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। वहां से उपराष्ट्रपति का काफिला शिल्पग्राम के लिए प्रस्थान करेगा। वहां से वह गोल्फ कार्ट में सवार होकर सीधे पूर्वी गेट से ताजमहल में प्रवेश करेंगे। यहां भी उनका स्वागत स्थानीय प्रशासनिक और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। अमेरिकी दूतावास को भेजे गए पांच गाइडों के नाम में से किसी एक या दो को उनके साथ भ्रमण के लिए लगाया जाएगा।
वीवीआईपी विजिट को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से पत्र जारी कर कहा गया है कि 23 अप्रैल को सूर्योदय से ही ताजमहल आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा। ताजमहल वीवीआईपी के जाने के बाद ही आम पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। अभी तक अमेरिका के उपराष्ट्रपति के आने का प्रस्तावित समय सुबह पौने दस बजे है। यहां से जाने का समय सवा 12 बजे है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अप्रैल को सुबह नौ बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। वहां से वह एयरफोर्स के तकनीकी एयरपोर्ट जाएंगे। स्वागत करने के बाद वह वीआईपी लाउंज में अमेरिका के उपराष्ट्रपति के वापस आने का इंतजार करेंगे। उसके बाद उनके आने पर उन्हें विदाई देंगे। उन्हें विदाई देने के आधा घंटे बाद सीएम लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।
एयरफोर्स टू विमान से आएंगे वेंस: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सबसे सुरक्षित माने जाने वाले एयरफोर्स टू विमान से आएंगे। बता दें कि एयरफोर्स वन विमान से अमेरिका के राष्ट्रपति यात्रा करते हैं, जबकि एयरफोर्स टू विमान से उपराष्ट्रपति यात्रा करते हैं। एयरपोर्ट से शिल्पग्राम तक उपराष्ट्रपति द बीस्ट कार से पहुंचेंगे।
सैन्य सी ग्लोब मास्टर विमान से आज आ जाएंगे सुरक्षाकर्मी
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को एक से दो विमान से अमेरिकी कमांडोज आगरा आ जाएंगे। ये सभी कमांडोज अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे और एंटी मिसाइल सिस्टम सहित अन्य उपकरणों को भी जरूरत के हिसाब से लगाया जाएगा। इसके अलावा कुछ कमांडोज को ताजमहल से आगरा किला, मेहताब बाग और आसपास के क्षेत्रों में भी तैनात किया जाएगा।
स्कूली बच्चे झंडे और गुलाब के फूल लेकर करेंगे स्वागत
खेरिया एयरपोर्ट से लेकर शिल्पग्राम तक पड़ने वाले सभी चौराहों पर मंच बनाए गए हैं। इन पर कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। भारतीय सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए विभिन्न राज्यों और ब्रज लोक संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य, संगीत, ड्रम वादन के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। फुटपाथ पर खड़े बच्चे हाथों में तिरंगा और अमेरिकी ध्वज लहराते नजर आएंगे।एयरपोर्ट पर मयूर नृत्य से स्वागत किया जाएगा।
सड़क किनारे वेंस, मोदी और योगी के दिखेंगे कटआउट
खेरिया एयरपोर्ट से शिल्पग्राम तक के रूट पर सड़क किनारे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कटआउट भी लगे दिखेंगे। इसके लिए स्टील की बड़ी-बड़ी रॉड लगा दी गईं हैं। चौराहों पर पुलिस फोर्स को भी तैनात किया जाएगा। वीवीआईपी के गुजरने के दौरान इस मार्ग का ट्रैफिक पूरी तरह से रुका रहेगा।
लगातार बदल रहा है समय: अमेरिका के उपराष्ट्रपति को 23 अप्रैल की सुबह ही ताजमहल के दीदार करने के लिए आना तय है, लेकिन अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी अभी तक समय लगातार बदल रहीं हैं। उनके आने का समय तय हो जाने पर ही सीएम योगी आदित्यनाथ का समय तय होगा। सीएम अमेरिका के उपराष्ट्रपति के आने के एक घंटे पहले आएंगे।