Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Agniveer recruitment rally will be held Saharanpur from 24 December candidates from 13 districts will participate

यूपी के इस जिले में 24 दिसंबर से होगी अग्निवीर भर्ती रैली, 13 जिलों के अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा

सहारनपुर में 24 दिसंबर से शुरू होने वाली अग्निवीर भर्ती में 13 जिलों से अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इसको लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम ने सेना के अधिकारियों संग बैठक की।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, सहारनपुर, वरिष्ठ संवाददाताTue, 5 Nov 2024 08:59 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के सहारनपुर में अग्निवीर भर्ती रैली 24 दिसंबर से पांच जनवरी तक आयोजित होगी। मंगलवार को विभिन्न विभागों की बैठक में संबंधित दिशा निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में अग्निवीर भर्ती की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं सेना के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिले में अग्निवीर भर्ती के तहत भारतीय सेना की ओर से 24 दिसंबर से 05 जनवरी तक रैली का आयोजन किया जाना है। यह भर्ती डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में होगी। जिसमें प्रदेश के 13 जनपदों के अभ्यर्थी सम्मलित होंगे। एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण एवं सेना भर्ती के अधिकारी मौजूद रहे।

रैली में इन जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल

रैली में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और बुलंदशहर के अभ्यर्थी आएंगे।

हर दिन 1500 अभ्यर्थी होंगे शामिल

बैठक में सेना के भर्ती अधिकारी कर्नल सत्यजीत बेबले ने अधिकारियों को रैली के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं आवश्यकताओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। जनपद में प्रतिदिन लगभग 1500 अभ्यर्थी आएंगे।

परिवहन विभाग पर्याप्त मात्रा में करेगा बसों का संचालन

डॉ. अर्चना द्विवेदी ने सभी विभागीय अधिकारियों को उचित व्यवस्थांए समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पेयजल, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, लाइट, शौचालय, एंबुलेंस एवं चिकित्सा आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को पर्याप्त मात्रा में बसों को संचालन करने एवं अग्निशमन विभाग को रैली स्थल पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें