Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Agniveer recruitment rally will be held in Lucknow from 10 to 22 January

लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली कल से, अभ्यर्थी जानें लें शेड्यूल किस डेट पर किस जिले का नंबर

  • राजधानी लखनऊ में कल 10 से 22 जनवरी तक होगी। अभ्यर्थी नए जारी किए गए एडमिट कार्ड पर दर्ज तिथि और समय पर एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम, लखनऊ में रिपोर्ट करेंगे। जिलों के लिए शेड्यूल जारी हो गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on

लखनऊ में छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के एएमसी स्टेडियम में भर्ती क्षेत्र उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से भर्ती कार्यालय (मुख्यालय), लखनऊ की तरफ से 10 जनवरी से 22 जनवरी तक अग्निवीरों (जीडी), अग्निवीरों (तकनीकी), अग्निवीरों (कार्यालय सहायक) और अग्निवीरों (ट्रेड्समैन) के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी नए जारी किए गए एडमिट कार्ड पर दर्ज तिथि और समय पर एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम, लखनऊ में तड़के रिपोर्ट करेंगे।

मध्य कमान के जन संपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि ये रैली उत्तर प्रदेश में रैलियों की श्रृंखला में पांचवी होगी। इसमें अप्रैल 2024 के महीने में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास करने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लगभग 10 हजार शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। उन सभी उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं जिन्होंने ऑनलाइन सीईई उत्तीर्ण की है और वे औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ जिलों से संबंधित हैं।

संबंधित जिलों के लिए रैली कार्यक्रम

- 10 जनवरी: कानपुर नगर जिले के अंतर्गत कानपुर, घाटमपुर, नरवल और बिल्हौर तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की रैली

- 11 जनवरी: फ़तेहपुर जिले के अंतर्गत बिंदकी, फ़तेहपुर, खागा तहसील और गोंडा जिले के अंतर्गत गोंडा, तरबगंज, मनकापुर और कर्नलगंज तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की रैली

- 12 जनवरी: कन्नौज जिले के अंतर्गत छिबरामऊ, कन्नौज, तिर्वा और हसेरन तहसील के लिए और हमीरपुर जिले के अंतर्गत हमीरपुर, राठ, सेरीला और मौदहा तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की रैली

- 13 जनवरी: लखनऊ जिले के अंतर्गत मलिहाबाद, बख्शी का तालाब (बीकेटी), लखनऊ, मोहनलालगंज और सरोजिनी नगर तहसील के लिए और उन्नाव जिले के अंतर्गत सफीपुर, हसनगंज, उन्नाव, पुरवा, बीघापुर और बांगरमऊ तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की रैली

- 14 जनवरी: कानपुर देहात जिले के अंतर्गत रसूलाबाद, डेरापुर, अकबरपुर, सिकंदरा, मैथा और भोगनीपुर तहसील के लिए और महोबा जिले के अंतर्गत कुलपहाड़, चरखारी और महोबा तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की रैली

- 15 जनवरी: औरैया जिले के अंतर्गत बिधूना, औरैया, अजीतमल तहसील और बांदा जिले के अंतर्गत बांदा, बबेरू, अतर्रा, नरैनी और पैलानी तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की रैली

- 16 जनवरी: बाराबंकी जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील फ़तेहपुर, रामनगर, नवाबगंज, सिरसौली, गौसपुर, रामसनेहीघाट और हैदरगढ़ के लिए और चित्रकूट जिले के अंतर्गत कर्वी, मऊ, मानिकपुर और राजापुर तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की रैली

- 17 जनवरी: 13 जिलों के अंतर्गत आने वाले सभी तहसीलों के लिए अग्निवीर तकनीकी की रैली

- 18 जनवरी: 13 जिलों के अंतर्गत आने वाले सभी तहसीलों के लिए अग्निवीर कार्यालय सहायक की रैली

- 19 जनवरी: 13 जिलों के अंतर्गत आने वाले सभी तहसीलों के लिए अग्निवीर ट्रेड्समैन (कक्षा आठवीं और 10वीं उत्तीर्ण) की रैली

लाने हैं मूल दस्तावेज

जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, उन्हें रैली के लिए प्रवेश पत्र उनके पंजीकृत ईमेल पर भेज दिए गए हैं। सभी अभ्यर्थी जो एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम लखनऊ में रैली में हिस्सा लेंगे, उन्हें रैली अधिसूचना के अनुसार दौड़ और अन्य परीक्षणों के लिए अभ्यास करने की सलाह दी जाती है। अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र और ऐसे सभी दस्तावेज मूल रूप में भर्ती स्थल पर लाने हैं।

सतर्क रहने की सलाह

अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और दलालों के शिकार न बनें। किसी अनुचित साधन का सहारा न लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें