Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After wolf and jackal Amroha now geedar attacked chewed finger young man sleeping outside house

भेड़िया, सियार के बाद अब गीदड़ का हमला, घर के बाहर सो रहे युवक की अंगुली चबाई

  • यूपी में इन दिनों भेड़िए और सियार की दहशत फैली है, लेकिन अब गीदड़ ने भी इंसानों पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। थाना क्षेत्र के गांव खुर्तिया के मजरा गरगज में गांव के बाहरी छोर पर दीवार रहित घेर में सो रहे युवक पर शनिवार रात गीदड़ ने हाथ की अंगुली चबा ली।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, रहरा (अमरोहा)Sun, 8 Sep 2024 04:53 PM
share Share

यूपी में इन दिनों भेड़िए और सियार की दहशत फैली है, लेकिन अब गीदड़ ने भी इंसानों पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। थाना क्षेत्र के गांव खुर्तिया के मजरा गरगज में गांव के बाहरी छोर पर दीवार रहित घेर में सो रहे युवक पर शनिवार रात गीदड़ ने हाथ की अंगुली चबा ली। इस दौरान युवक ने हिम्मत करते हुए एक हाथ से गीदड़ की गर्दन दबोच ली और दूसरे हाथ से मोबाइल से उसकी वीडियो बना ली। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उधर घायल युवक का रहरा सीएचसी में उपचार कराया गया। वन विभाग के अधिकारी जानवर को गीदड़ बता रहे हैं जबकि, ग्रामीणों में भेड़िए की दहशत फैली हुई है।

गरगज निवासी 25 वर्षीय ओमकार पुत्र हीरा सिंह का कहना है कि वह चारपाई पर सोया हुआ था कि रात करीब साढ़े 11 बजे अचानक किसी जंगली जानवर ने हमला बोल दिया। वह कुछ समय पाता इससे पहले ही जानवर ने अंगुली चबा ली। कंधे के नीचे पंजा भी मार दिया। ओमकार ने चारपाई पर लेटे हुए ही जानवर की गर्दन दबोच ली। जमीन पर लेटे जानवर ने चंगुल से छूटने का काफी प्रयास किया। इसी बीच ओमकार ने चारपाई पर रखे मोबाइल को उठाकर दूसरे हाथ से जानवर की वीडियो बना ली। इस बीच पकड़ ढीली हुई तो जानवर भाग निकला। 

ओमकार ने शोर मचा दिया। मौके पर गांव के तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। वीडियो देखकर कुछ ग्रामीण जानवर को भेड़िया तो कई गीदड़ बताने लगे। गांव में दहशत फैल गई। जानवर द्वारा चबाई गई उंगुली से हल्दी का लेप लगाया गया लेकिन ओमकार के मुताबिक रात भर खून बहता रहा। सोमवार सुबह वह रहरा सीएचसी पहुंचा और एंटी रेबीज लगवाने के संग मरहम-पट्टी कराई। खबर लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।

वन दरोगा सुमित कुमार ने बताया, गरगज में गीदड़ ने युवक की अंगुली चबाई थी। वीडियो में जो जानवर दिखाई दे रहा है, वह गीदड़ है। ग्रामीणों को डरने की जरूरत नहीं है। कभी-कभार गीदड़ गांव के नजदीक पहुंच जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें