Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After video female sterilization went viral Deputy CM Brajesh Pathak showed strictness and stopped salary health workers

महिला नसबंदी का वीडियो वायरल होने बाद डिप्टी CM ने दिखाई सख्ती, स्वास्थ्यकर्मियों की रोकी सैलरी

  • सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव के ओटी कक्ष में महिला नसबंदी से संबंधित वीडियो वायरल होने के मामले का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताFri, 8 Nov 2024 10:23 PM
share Share

सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव के ओटी कक्ष में महिला नसबंदी से संबंधित वीडियो वायरल होने के मामले का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है। संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। डिप्टी सीएम का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि केंद्र अधीक्षक डा. नीतेश वर्मा को स्थानांतरित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया भेज दिया गया है। एक माह का वेतन रोकते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. गोविंद का भी एक माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्टाफ नर्स राधा वर्मा, वार्ड आया कल्पना को हरगांव केंद्र से हटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा भेज दिया गया है। साथ ही एक माह का वेतन रोकते हुए, इनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

ट्रेनी फार्मासिस्ट सत्यप्रकाश एवं अतुल अवस्थी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर दोनों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण की चार दिन में विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए गए हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने पर शासन स्तर से भी दोषियों के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें