Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After suspension now a case will be filed against Amethi Social Welfare Officer CO will investigate the entire matter

सस्पेंड होने के बाद समाज कल्याण अधिकारी पर अब मुकदमा भी, सीओ करेंगे पूरे मामले की जांच

  • यूपी में अमेठी में सस्पेंड होने के बाद समाज कल्याण अधिकारी पर अब मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच सीओ गौरीगंज को दी गई है। निलंबन और मुकदमे की इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मचा है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 02:47 PM
share Share
Follow Us on
सस्पेंड होने के बाद समाज कल्याण अधिकारी पर अब मुकदमा भी, सीओ करेंगे पूरे मामले की जांच

यूपी के अमेठी जिले में निलंबन की कार्रवाई के होने के बाद अब समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला पर उपनिदेशक समाज कल्याण ने गौरीगंज कोतवाली में भ्रष्टाचार की धाराओं में केस दर्ज कराया है। पूरे मामले की जांच सीओ गौरीगंज को दी गई है। निलंबन और मुकदमे की इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मचा है। दरअसल, मुकदमे की कार्रवाई से पहले मंत्री असीम अरूण के निर्देश पर समाज कल्याण अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

उपनिदेशक समाज कल्याण राकेश रमन ने गौरीगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए शिकायत की है कि समाज कल्याण विभाग के प्रधान सहायक गोकुल प्रसाद जायसवाल ने विभाग के मंत्री को शिकायती पत्र भेजकर समाज कल्याण अधिकारी द्वारा उनके मोबाइल 40000 रुपये अपनी पत्नी मंजू शुक्ला के खाते में अंतरित करने का आरोप लगाया था। मामले की जांच में कार्यालय से जुड़े दो लोगों ने घटना की पुष्टि करते हुए गवाही भी दी।

दूसरी ओर समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला ने पहले कहा कि उन्होंने एक पीड़ित व्यक्ति द्वारा गोकुल प्रसाद को दिए गए पैसे अपनी पत्नी के खाते में लेकर उसे वापस लौट आए थे जबकि जांच के दौरान उन्होंने कहा कि गोकुल प्रसाद को पैसे उधार दिए थे और उसे वापस लिए। प्रकरण को भ्रष्टाचार की श्रेणी में मानते हुए उपनिदेशक ने गौरीगंज कोतवाली में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है इस संबंध में एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि गौरीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। सीओ गौरीगंज को जांच सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें:अमेठी दौरे से पहले योगी के मंत्री का ऐक्शन, समाज कल्याण अधिकारी-बाबू सस्पेंड
अगला लेखऐप पर पढ़ें