Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़after rape the girl remained silent for months out of fear revealed the secret of being pregnant case registered

रेप के बाद डर के मारे महीनों तक चुप रही किशोरी, प्रेग्‍नेंट होने से खुला राज; केस दर्ज

  • रेप के बाद युवक ने किशोरी को धमकी दी कि यदि उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसके परिवार को खत्‍म कर देगा। कुछ उस युवक की धमकी से डरकर और कुछ लोकलाज की वजह से किशोरी ने मुंह नहीं खोला। अपने साथ हुई वारदात के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, कुशीनगरSat, 11 Jan 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on

Rape with Minor: यूपी के कुशीनगर में एक किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने उस वक्‍त रेप किया जब वह नित्‍य कर्म के लिए जा रही थी। रेप के बाद युवक ने किशोरी को धमकी दी कि यदि उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसके परिवार को खत्‍म कर देगा। कुछ उस युवक की धमकी से डरकर और कुछ लोकलाज की वजह से किशोरी ने मुंह नहीं खोला। किसी से अपने साथ हुई वारदात के बारे में कुछ नहीं बताया। लेकिन रेप की वजह से वह गर्भवती (Pregnant) हो गई और घटना का राज खुल गया। पिछले साल 27 दिसम्‍बर को किशोरी ने एक बच्‍ची को जन्‍म दिया।

बच्‍ची के जन्‍म के बाद पीड़ि‍ता ने युवक खुद और बच्‍ची के अधिकार के बात की। युवक ने उसकी बात की अनसुनी करते हुए एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने स्‍थानीय थाने पर नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

घटना, कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की है। किशोरी के बिन ब्याही मां बनने के मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। उधर, किशोरी के साथ रेप, उसके गर्भवती होने और बिना शादी एक बच्ची की मां बनने को लेकर गांववाले हैरान हैं। पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक पिछले साल मार्च के महीने में एक रात में जब वह नित्य कर्म के लिए जा रही थी तो घर के पास के एक युवक ने एकांत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने धमकी दी कि किसी को बताया तो परिवार को जान से मार देगा।

डर और लोकलाज के वजह से इस घटना का उसने किसी के भी सामने जिक्र नहीं किया। पिछले साल 27 दिसम्बर को उसने एक बच्ची को जन्म दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें