Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़after operation sindoor nepal border on alert pakistan s calls monitored agencies checking records

ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेपाल सीमा पर अलर्ट, पाकिस्तान की कॉल पर निगरानी; रिकॉर्ड खंगाल रहीं एजेंसियां

पूर्व में हुई पाकिस्तान की लड़ाई के दौरान स्थानीय स्तर पर हुई घटनाएं और माहौल का भी रिकार्ड खंगाला जा रहा है। संवेदनशील इलाकों की तस्वीर लेने वाले और अन्य संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी करने वालों पर विशेष नजर है। पाकिस्तान के साथ ही कुछ और देशों से आने वाली कॉल पर निगरानी की जा है।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुरSat, 10 May 2025 06:41 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेपाल सीमा पर अलर्ट, पाकिस्तान की कॉल पर निगरानी; रिकॉर्ड खंगाल रहीं एजेंसियां

Alert on Indo-Nepal Border: ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती क्षेत्र में सर्विलांस को लेकर एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। स्लीपर सेल को लेकर स्थानीय पुलिस को अलर्ट किया गया है। पूर्व में हुई पाकिस्तान की लड़ाई के दौरान स्थानीय स्तर पर हुई घटनाएं और माहौल का भी रिकार्ड खंगाला जा रहा है। संवेदनशील इलाकों की तस्वीर लेने वाले और अन्य गतिविधियों की जानकारी करने वालों पर विशेष नजर है। पाकिस्तान के साथ ही कुछ और देशों से आने वाली कॉल पर निगरानी की जा है।

स्थानीय अभिसूचना इकाई और आईबी ने संवेदनशील इलाकों में मोर्चा संभाल लिया है। ऐसे लोग जिनकी पाकिस्तान में रिश्तेदारी रही है या फिर फोन कॉल के जरिए सीमा पार बात हो रही है, उन पर खास नजर है। ऐसी सभी कॉल सर्विलांस पर रखी गयी हैं।

ये भी पढ़ें:नेपाल सीमा से सटे जिलों में बड़ी कार्रवाई, बंद कराए गए 150 से अधिक अवैध मदरसे

गोरखपुर के शख्स ने पाक भेजी थी फोटो

अगस्त 2020 में गोरखपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक शख्‍स को एटीएस ने पकड़ा था। उसने कबूल किया था कि कि यहां सैन्य क्षेत्र व रेलवे स्टेशन की फोटो पाकिस्तान भेजी थी। वह कई बार अपने रिश्‍तेदार के यहां पाकिस्तान गया था। इसी दौरान आईएसआई ने उसे हनीट्रैप में फंसा लिया था।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी निगरानी, अलर्ट मोड पर एसएसबी

ब्रेनवॉश करने वालों की भी इनपुट जुटा रही एजेंसियां

ब्रेनवॉश कर लोगों को गलत रास्ते पर ले जाने वाले लोगों की भी एजेंसियां जानकारी जुटा रही हैं। गोरखपुर के ख़ूनीपुर का रहने वाला एक युवक पहले खुद इसका शिकार बना। बाद में वह अपने स्तर से शिकार की तलाश करने लगा था। इसके लिए वह ग्रुप बनाकर पूर्वांचल के युवाओं को जोड़कर अपनी तरह-तरह के पोस्ट के माध्यम से उनका ब्रेन वाश कर रहा था। युवक को पकड़ा गया था। उसके संपर्क में आए कुछ लोग इस समय सक्रिय तो नहीं हैं, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें