Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After murdering a young man his body was thrown in front of his house he had a love marriage with a Muslim girl

बांदा में युवक की हत्याकर घर के सामने ही फेंका शव, मुस्लिम युवती से की थी लव मैरिज

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की हत्या कर शव को घर के सामने ही फेंक दिया गया। खून से लथपथ शव उसके घर के सामने पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 04:04 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की हत्या कर शव को घर के सामने ही फेंक दिया गया। खून से लथपथ शव उसके घर के सामने पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस घटना की जांच में जुट गई। युवक ने कुछ साल पहले एक मुस्लिम युवती से शादी की थी। विरोध के बाद अपना घर छोड़कर कांशीराम कालोनी में परिवार के साथ रहता था।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह ने बताया कि बांदा नगर के क्योटरा मोहल्ला निवासी अजय कुमार निगम (36) पिछले कई वर्षो से हरदौली क्षेत्र में स्थित कांशीराम कालोनी में अपने परिवार के साथ रह रहा था। आज उसका शव उसके घर के दरवाजे के सामने पड़ा मिला। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाकर अस्पताल ले आई।

उन्होंने कहा कि युवक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे। फिलहाल शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई और नगर कोतवाली पुलिस को घटना की सभी बिंदुओं पर जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

अजय निगम ने अंतर जातीय विवाह लगभग सात वर्ष पूर्व मुस्लिम युवती से किया था। युवक की सास रजिया ने बताया कि तब से वह अपना क्योटरा मोहल्ला का मकान परिवार छोड़कर काशीराम कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रह रहा था। उसके दो बेटियां और एक बेटा है।

युवक की पत्नी और सास दोनों ने बताया कि घटना कल रात 12 बजे से तीन बजे के बीच उस समय हुई होगी, जब पत्नी और बच्चे घर के अंदर वाले कमरे में सोए थे और अजय बाहर के कमरे में सोया था। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि किसी ने रात्रि में दरवाजा खटखटाकर उनको जगाया तभी वह दरवाजे से बाहर निकले होंगे और तभी उनके सिर पर घातक प्रहार कर उनकी हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि उनका या उनके परिवार से किसी का भी कोई विवाद नहीं था हत्या करने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें