Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After killing her daughter and niece she laid them on bed then the woman tried to commit suicide

बेटी और भतीजी की हत्या कर बिस्तर पर लिटाया, फिर ट्रेन के आगे कूदने गई महिला, चोट लगने से कोमा में पहुंची

  • गोरखपुर जिले के गोरखनाथ इलाके के पचपेड़वा पार्वतीपुरम कॉलोनी में बुधवार की दोपहर में एक महिला ने अपनी पांच वर्ष की बेटी और ढाई वर्ष की भतीजी की हत्या कर दी। आरोप है कि दोनों को उसने फंदे से लटकाकर मार डाला, फिर फंदा काटकर बिस्तर पर लिटा दिया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाताWed, 2 Oct 2024 10:13 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर जिले के गोरखनाथ इलाके के पचपेड़वा पार्वतीपुरम कॉलोनी में बुधवार की दोपहर में एक महिला ने अपनी पांच वर्ष की बेटी और ढाई वर्ष की भतीजी की हत्या कर दी। आरोप है कि दोनों को उसने फंदे से लटकाकर मार डाला, फिर फंदा काटकर बिस्तर पर लिटा दिया और खुद ट्रेन के आगे कूदने चली गई। नकहा क्रॉसिंग के पास खुदकुशी की कोशिश के दौरान महिला को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया, लेकिन ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर चोट के चलते वह कोमा में चली गई।

उधर, घटना की सूचना पर एसपी सिटी अभिनव त्यागी, सीओ गोरखनाथ रवि सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों मासूमों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गंभीर रूप से घायल आरोपित महिला को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ससुर की तहरीर पर आरोपित महिला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि महिला तीन बार पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है।

शिवप्रसाद चौहान के दो बेटे रवि और खुशवंत अपने परिवार के साथ पार्वतीपुरम कॉलोनी में रहते हैं। वह खुद अपनी बेटी के साथ चक्सा हुसैन में रहते हैं। रवि वर्तमान में हैदराबाद कमाने गया है, जबकि खुशवंत गोरखपुर में ही प्राइवेट संस्थान में काम करता है। बुधवार को चक्सा हुसैन वाले मकान पर काम चल रहा था और सभी परिवारवाले वहीं पर थे। दोपहर में एक बजे के करीब शिवप्रसाद ने बच्चों को दूसरे मकान पर लेकर जाने को कहा तो रवि की पत्नी बिंदु अपनी छह वर्षीया बेटी नैना व भतीजी शीतल को लेकर चली आई।

दोपहर में दो बजे के करीब शिवप्रसाद को बहू बिंदू के घायल होने की सूचना मिली। वह तत्काल मेडिकल कॉलेज चले गए और कोमा में चली गई। बहू को मेडिकल कालेज में भर्ती कराने के बाद बच्चों का ध्यान आया। पार्वतीपुरम कॉलोनी के मकान में ताला बंद था, लेकिन संदेह होने पर अंदर गए तो देखा कि दोनों बच्चे बिस्तर पर हैं, लेकिन उनकी मौत हो गई थी। गले पर फंदे का निशान भी मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया, महिला ने अपनी बेटी व भतीजी की फंदे से लटकाकर हत्या करने के बाद शव को बिस्तर पर लिटाया था। महिला ने खुदकुशी की कोशिश की है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। शिवप्रसाद की तहरीर पर महिला पर हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें