Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After Inspector BLO was caught with girlfriend by his wife husband ran away by jumping over the wall girl beaten

इंस्पेक्टर के बाद बीएलओ को उसकी पत्नी ने प्रेमिका के साथ पकड़ा, पति दीवार फांदकर भागा, खूब पिटी युवती

  • अमरोहा में बीएलओ पति को उसकी पत्नी ने प्रेमिका के साथ एक कमरे पर पकड़ लिया। हंगामा बढ़ने पर पति तो दीवार फांदकर भाग निकला। उसकी प्रेमिका फंस गई और पत्नी ने उसकी जमकर पिटाई की।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 08:16 PM
share Share
Follow Us on

आगरा में इंस्पेक्टर पति को महिला एसएचओ के साथ उसके कमरे पर पकड़ने के बाद दोनों की जमकर पिटाई का मामला इस समय सुर्खियों में है। इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ है। मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने एसएचओ को नहीं बचाया तो उन पर भी एक्शन हुआ है। इस बीच ऐसा ही मामला अमरोहा में सामने आया है। यहां पत्नी ने बीएलओ के पद पर तैनात पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा है। आगरा में इंस्पेक्टर और उसके साथ मिली एसएचओ दोनों की पिटाई पत्नी और उसके साथ आए परिजनों ने की थी। लेकिन अमरोहा में बीएलओ पति दीवार फांदकर फरार हो गया। उसकी प्रेमिका बेचारी फंस गई। बीएलओ की पत्नी ने पति का पूरा गुस्सा प्रेमिका पर ही उतारा। उसकी जमकर पिटाई की। दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस जांच की बात कह रही है।

बताया जाता है कि बीएलओ के पद पर तैनात नगर पालिका के संविदाकर्मी का नगर निवासी ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पत्नी के अनुसार उसके बीएलओ पति ने प्रेमिका से मिलने और उसके साथ समय गुजारने के लिए शहर के इंदिरा चौक के पास एक कमरा ले रखा है। वह कई बार रात को घर आने की बजाय कोई न कोई बहाना करके उसी कमरे पर रुक जाता था।

लात मारकर दरवाजा तोड़ा, महिला इंस्पेक्टर और जीजा को बाहर घसीटा, फिर साले ने फाड़े कपड़े, आगरा में पुलिस की छीछालेदर

गुरुवार को पत्नी को भनक लगी कि पति कमरे पर प्रेमिका के साथ है। इस पर दोपहर में वह मौके पर पहुंच गई। पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका को कमरे में ही एक साथ पकड़ लिया है। पत्नी को देखते हुए पति की हालत खराब हो गई। पत्नी ने हंगामा खड़ा करना शुरू किया तो बीलएओ पति दीवार फांदकर भाग निकला। पति तो भाग गया लेकिन उसकी प्रेमिका फंस गई। पत्नी ने पति का गुस्सा भी प्रेमिका पर उतारना शुरू क दिया। उसकी जमकर पिटाई की। प्रेमिका पर शादीशुदा युवक का घर तोड़ने का आरोप लगाकर चिल्लाती भी रही। इस दौरान काफी भीड़ भी जुट गई।

पुलिस भी पहुंची और बीएलओ की पत्नी के साथ ही प्रेमिका को भी थाने ले आई। यहां दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। एसआई संदीप कुमार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। बीएलओ को भी कोतवाली बुलाया गया है। जांच कर कानूनी कार्रवाई होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें