Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After Ghaziabad, VIDEO of man making roti by spitting in Barabanki goes viral, hotel sealed, operator Irshad arrested

यूपी में ढाबे पर घिनौनी करतूत, थूककर रोटी बना रहा था शख्स, VIDEO वायरल होते ही बड़ा ऐक्शन

यूपी में गाजियाबाद के बाद अब बाराबंकी में थूक कर तंदूरी रोटी बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी कर मौके पर मिला आटा व रोटियों को नष्ट कराते हुए होटल सील करा दिया। पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

Deep Pandey हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 01:52 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में ढाबे पर घिनौनी करतूत, थूककर रोटी बना रहा था शख्स, VIDEO वायरल होते ही बड़ा ऐक्शन

यूपी में गाजियाबाद के बाद अब बाराबंकी में थूक कर तंदूरी रोटी बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों की शिकायत पर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी कर मौके पर मिला आटा व रोटियों को नष्ट कराते हुए होटल सील करा दिया। चस्पा नोटिस को भी फाड़ दिया गया। संचालक के खिलाफ विभाग की ओर से एडीएम कोर्ट पर मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान समाचार पत्र नहीं करता है।

मामला रामनगर थाना क्षेत्र के कस्बा सुढियामऊ स्थित हाफिज जी होटल का है। यहां पर बीते कई दिनों से आटे में थूककर तंदूरी रोटी बनाने की चर्चा थी। इसी बीच किसी ने रोटी बनाते समय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रोटी बनाने वाला शख्स तंदूर में रोटी डालने पर पहले आटे पर और निकालते समय रोटी पर थूकते दिख रहा है। वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान समाचार पत्र नहीं करता है। वीडियो वायरल होने पर मंगलवार की शाम फतेहपुर खाद निरीक्षक पल्लवी तिवारी के नेतृत्व में एक टीम होटल पर पहुंची। लेकिन टीम को होटल बंद मिला था। यहां पर करीब चार किलो आटा व तैयार रोटियों को तत्काल नष्ट कराते हुए होटल को सील कर दिया। विभाग ने एडीएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है।

होटल संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार: फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के नवीगंज मजरे अल्लापुर रानीमऊ निवासी मो. इरशाद, मो. सैफ व मो. तनवीर कस्बा सुढ़ियामऊ में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने हाफिज जी होटल के नाम से करीब दो साल से होटल चला रहे हैं। वहीं दो दिन पहले सोमवार की शाम एक व्यक्ति खाना खाने आया, तो उसने आटे में थूकते देखा था। विरोध करने पर संचालक इरशाद और उसके बीच कहासुनी हो गई। उसी समय किसी ने वीडियो बना लिया। जिसमें संचालक रोटी पर थूक लगाकर तंदूर में सेंक रहा है। वीडियो में आरोपित कई बार रोटी पर थूकता हुआ दिख रहा है। बुधवार सुबह सुढियामऊ चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने होटल संचालक इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है। और छानबीन शुरू कर दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अजय त्रिपाठी ने बताया कि होटल सील है। होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें