गंगाजल और पेशाब कांड के बाद अब ताजमहल में पढ़ी गई नमाज, फोटो वायरल होने के बाद ASI ने दी सफाई
- गंगाजल और पेशाब कांड के बाद ताजमहल में दो लोगों द्वारा नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। शनिवार को इससे जुड़ा वीडियो और फोटो वायरल हो गया। वहीं, चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षाकर्मी भी इस घटना से अंजान रहे।
ताजमहल में आए दिन कोई न कोई ऐसी घटना घट रही है जिससे वह चर्चा का विषय बन जा रहा है। इसका जवाब एएसआई के अधिकारी भी नहीं दे पा रहे हैं। ताजमहल में गंगाजल और पेशाब कांड के बाद अब दो लोगों का स्मारक परिसर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। इससे जुड़ा एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इसे लेकर अभी तक प्रशासन और एएसआई की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
ताजमहल अपनी खूबसूरती के साथ कुछ घटनाओं की वजह से भी अब फेमस हो रहा है। शनिवार को सोशल मीडिया पर दो लोगों के द्वारा स्मारक परिसर में नमाज अदा करने का वीडियो और फोटो वायरल हो गया। वीडियो में एक पुरुष और महिला नजर आ रहे हैं। इस बारे में जब एएसआई के अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ये वीडियो कब का है इसकी पड़ताल की जा रही है। नमाज पढ़ने वाले कौन थे और कहां से आए हैं इसकी भी अभी जानकारी नहीं है।
वीडियो पर गंगाजल चढ़ाने का वीडियो हुआ था वायरल
3 अगस्त की सुबह हिंदू महासभा मथुरा के 2 पदाधिकारी ताजमहल पहुंचकर शाहजहां और मुमताज की कब्रों पर गंगाजल चढ़ा दिया। हालांकि मौके पर तैनात सीआईएसएफ जवानों ने दोनों को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद 5 अगस्त को हिंदू महासभा की नेत्री मीरा राठौर ने पानी की बोतल में गंगाजल ले जाकर परिसर में चढ़ाया और भगवान शिव का झंडा लहराया।
2 पर्यटकों ने ताजमहल परिसर में किया था पेशाब
14 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दो पर्यटक ताजमहल के गार्डन में पेशाब करते दिखे। जबकि उसके पास से एक अन्य पर्यटन भी गुजर रहे थे। चौंकाने वाली बात यह है कि चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षाकर्मी भी इस घटना से अंजान रहे।