डेटिंग एप के जरिए दोस्ती फिर मिलने के बहाने चुराई कार, युवती ने वकील को हनीट्रैप में फंसाया, 3 गिरफ्तार
- सोशल मीडिया पर डेटिंग एप पर पार्टनर की तलाश कर रहे हैं तो जरा ठहर जाइए। दरअसल कानपुर में एक युवती ने इन्हीं टेडिंग एप की मदद हाईकोर्ट के एक वकील को हनीट्रैप में फंसा लिया। फिर उसकी कार चोरी कर 5 लाख रुपये की डिमांड रख दी।
यूपी के कानपुर में डेटिंग एप और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर हनीट्रैप में फंसाकर कार लूटने और फिर वसूली करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह में शामिल एक युवती समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। हाईकोर्ट में वकील की रिपोर्ट पर पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया है। आरोपित वकील की एसयूवी कार लूटने के बाद किदवईनगर थाना क्षेत्र में पांच लाख रुपये की वसूली को अंजाम देने वाले थे। सोमवार को डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने किदवईनगर थाने में प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया।
डीसीपी साउथ ने बताया कि किदवईनगर पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि काली रंग की एसयूवी कार इलाके में घूम रही है। शीशे में हाईकोर्ट अधिवक्ता लिखा है। गाड़ी चोरी की हो सकती है। इसपर पुलिस ने बरगदिया तिराहे के पास गाड़ी पकड़ी। गाड़ी एक नवयुवक चला रहा था। बगल में उसका साथी बैठा था। जबकि पीछे एक लड़की बैठी थी। गाड़ी की चेचिस नंबर के आधार पर पता चला कि गाड़ी मालिक प्रयागराज निवासी एक अधिवक्ता है। संपर्क करने पर अधिवक्ता ने जानकारी दी कि एक डेटिंग एप के माध्यम से नैंसी खान नाम की लड़की से दोस्ती हुई थी। एक माह पहले मिलने के लिए बुलाया था फिर लड़की ने होटल चलने को कहा।
होटल पहुंचने पर लड़की ने कहा पहले अंदर देख कर आओ, मैं अभी कार में ही बैठी हूं। जैसे ही होटल से बाहर आया तो देखा लड़की कार समेत गायब थी। लोकलाज से कहीं शिकायत नहीं की। मोबाइल भी स्विच ऑफ था। पांच दिन बाद लड़की और उसके साथियों ने फोन पर कार देने के बदले पांच लाख रुपये मांगने शुरू कर दी। रुपये लेकर किदवईनगर बुलाया। वह पांच लाख रुपये लेकर आया। मगर जब तक आरोपित और वकील मिल पाते पुलिस ने आरोपितों को पकड़ लिया।
लड़के बोले, युवती ने बनाया था प्लान
पुलिस पूछताछ में लड़कों ने बताया कि तनु ही टिंडर,बम्बल डेटिंग एप पर लोगों को फंसाती थी। उसने कहा था कि तुम लोग बस गाड़ी चुराना, बाकी जिम्मेदारी मेरी है। तनु ने डेंटिंग और फेसबुक एप में नैंसी खान, तनु सिंह, हर्षिता सहित अन्य नामों से आईडी बनाई हुई है। जिनके माध्यम से लोगों को फंसाती थी।
पढ़े-लिखे हैं तीनों आरोपी
डीसीपी साउथ ने बताया कि नैनी निवासी सौरभ पीएचडी की तैयारी कर रहा है। जबकि संजोग बीएससी किया हुआ है। वहीं तनु के इंस्टाग्राम एकाउंट में 60 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं, जिसमें वह ब्लॉगिंग समेत अन्य तरह के वीडियो डालती है।
पुलिस के कहने पर कराई रिपोर्ट
घटना के बाद अधिवक्ता ने गाड़ी चोरी होने की बात किसी को नहीं बताई। रुपये देने को तैयार भी हो गया था। जब पुलिस ने शातिरों को पकड़ा तब भी रिपोर्ट दर्ज कराने को तैयार नहीं था। हालांकि बाद में राजी हो गया। मामले में चोरी, धोखाधड़ी, वसूली करने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की।
तीनों आरोपित हैं मित्र
हरबंश मोहाल निवासी संजोग जायसवाल की करीब एक वर्ष पूर्व तनु सिंह से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी बाद में दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। वहीं फतेह मोहम्मद निवासी सौरभ दत्त की तनु से एक साल पहले पहचान हुई थी।