Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After FIR MP warned fight till end case was filed under political pressure

FIR होने के बाद सांसद ने दी आरपार के संघर्ष की चेतावनी, बोले-राजनैतिक दबाव में दर्ज कराया गया मुकदमा

  • यूपी के मऊ में जिला अस्पताल के ईएनटी चिकित्सक डॉ. सौरभ त्रिपाठी द्वारा घोसी लोकसभा के सपा सांसद राजीव राय के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद शनिवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा कि एफआईआर को राजनैतिक दबाव और विद्वेष को लेकर दर्ज कराया गया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मऊSat, 19 Oct 2024 04:39 PM
share Share

मऊ में जिला अस्पताल के ईएनटी चिकित्सक डॉ. सौरभ त्रिपाठी द्वारा घोसी लोकसभा के सपा सांसद राजीव राय के बीच हुई नोकझोंक का मामला बढ़ता जा रहा है। सांसद ने डॉक्टर पर अभद्रता का आरोप लगाया तो डॉक्टर ने सांसद के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। डॉक्टर द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद शनिवार को प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा, कहा कि एफआईआर को राजनैतिक दबाव और विद्वेष को लेकर दर्ज कराया गया है। साथ ही साथ उन्होंने संसद से लेकर सड़क आंदोलन की चेतावनी दी।

बताते चलें कि सौ बेड के जिला चिकित्सालय में दुव्र्यवस्था की शिकायत को लेकर घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय द्वारा तीन दिन पूर्व बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया था। औचक निरीक्षण के दौरान ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. सौरभ त्रिपाठी और सांसद राजीव राय के बीच जमकर नोंकझोंक और कहासुनी हुई थी। सांसद और डॉक्टर के बीच कहासुनी और नोंकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। डॉ. सौरभ त्रिपाठी द्वारा सरायलखंसी थाने में सांसद राजीव राय समेत अज्ञात के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और दुव्र्यवहार को लेकर बीएनएस की धारा 221, 132, 352, 351 (2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

सांसद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद सांसद ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया है कि यह मुकदमा राजनैतिक दबाव और विद्वेष को लेकर दर्ज कराया गया है। इस मुकदमे से वे डरने वाले नहीं है। इसके खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें