Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़after finding a mistake in copy teacher slapped girl student s suspended after investigation by beo

कॉपी में गलती मिलने पर शिक्षक ने छात्रा का कान ऐंठ जड़ दिया चांटा, बीईओ की जांच के बाद सस्‍पेंड

  • शिक्षक की पिटाई से बेहोश हुई छात्रा के मामले में मंगलवार को BEO रामकोला ने स्कूल पहुंचकर जांच की। जांच में शिक्षक द्वारा कॉपी जांचने के दौरान गलती मिलने पर छात्रा को कान ऐंठ कर चांटा मारने का मामला उजागर हुआ।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कुशीनगर। हिन्‍दुस्‍तानWed, 4 Sep 2024 10:03 AM
share Share

यूपी के कुशीनगर के रामकोला ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिरौली कुसुम्ही बाबा टोला में एक दिन पहले शिक्षक की पिटाई से बेहोश हुई छात्रा के मामले में मंगलवार को बीईओ ने स्कूल पहुंचकर जांच की। जांच में शिक्षक द्वारा कॉपी जांचने के दौरान गलती मिलने पर छात्रा को कान ऐंठ कर चांटा मारने का मामला उजागर हुआ। बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने शिक्षक को देर शाम निलंबित कर दिया है। इस मामले में बीईओ कसया और नेबुआ नौरंगिया को जांच अधिकारी नामित कर बीएसए ने एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है।

अहिरौली कुसुम्ही बाबा टोला स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सुबह बीईओ रामकोला राजेश कुमार ने पहुंचकर जांच की। बीईओ ने छात्रों के साथ ग्रामीणों का बयान दर्ज किया। बीईओ ने बीएसए को भेजे जांच रिपोर्ट में बताया कि सोमवार को कक्षा छह की छात्रा प्रीति की कापी जांचते समय प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उसका कान ऐंठ कर चाटा मारा। इससे छात्रा बेहोश हो गई। इसके बाद उनकी बड़ी बहन नीति पहुंची तो उसके साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर मारने का प्रयास किया। नीति की सूचना पर पहुंचे माता-पिता से शिक्षक ने हाथापाई की। इसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक विभूति प्रसाद को भी चोटें आई। शिक्षक के इस कार्य ने लोगों में रोष है। बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने बताया कि छात्रा को मारने तथा उसकी बड़ी बहन के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना उप्र बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी सेवानियमावली का उल्लंघन है।

उन्होंने शिक्षक को पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता व लापरवाही बरतने तथा विभागीय कार्यों का निर्वहन न करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। बीएसए ने शिक्षक को उच्च प्राथमिक विद्यालय भठहीखुर्द में संबंद्ध कर दिया है। बीएसए ने इस मामले में बीईओ कसया व नेबुआ नौरंगिया को जांच अधिकारी नामित कर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है।

इस संबंध में बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने कहा कि स्कूल में छात्रा की पिटाई करने वाले शिक्षक को बीईओ की रिपोर्ट पर निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक को दूसरे स्कूल में संबद्ध कर दो बीईओ की टीम गठित कर विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें