दिवाली के बाद अब वापस लौटने की चिंता, दिल्ली और मुंबई रूट की ज्यादातर ट्रेनें पैक
- दिवाली के बाद अब लोगों को वापस लौटने की चिंता सता रही है। ट्रेन में सीट के लिए जद्दोजहाद करना पड़ रहा है। दिल्ली और मुंबई रूट की लगभग सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं।
उत्सवी माहौल के बाद अब रेलवे स्टेशनों पर लौटने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। दीपोत्सव के बाद रोजगार के सिलसिले में घर के बाहर रहने वालों को ट्रेनों में सीट पाने की चिंता सता रही है। शनिवार को प्रयागराज से भिवानी जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में भारी भीड़ रही। यात्री गेट पर खड़े रहे।
प्रयागराज जंक्शन (सिटी साइड) के बाहर एक के बाद एक कार व ऑटो की कतार लगी रही। प्लेटफॉर्म पर भी यात्रियों की संख्या अधिक थी। वहीं, दिल्ली और मुंबई लौटने वाले रिजर्वेशन नहीं होने पर जनरल टिकट लेकर सफर करने को तैयार हैं। तीन नवंबर को भी दिल्ली रूट में ट्रेनों में जगह नहीं है। नई दिल्ली वंदे भारत में तीन नवंबर को 193 तो चार नवंबर को 92 वेटिंग है। हमसफर में तीन को 128 और चार को 75, शिव गंगा में तीन नवंबर को 37, पूर्वामें 43 और प्रयागराज में तीन नवंबर को 62 वेटिंग है। गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस में पांच को 29, महानगरी एक्सप्रेस में तीन नवंबर के 23,मुंबई मेल में तीन नवंबर को 33, पुणे एलटीटी एक्सप्रेस में तीन नवंबर को 54 और कामायनी में तीन नवंबर को 35 वेटिंग है।
आरपीएफ की महिला कर्मी ने यात्रियों को रोका
कालिंदी एक्सप्रेस प्लेटफार्म छह से रवाना हुई तो कुछ लोग कोच में चढ़ने के लिए भाग-दौड़ करने लगे। इसी बीच एक शख्स चेनपुलिंग के लिए चढ गया तो आरपीएफ की महिला कर्मी ने ऐसा करने से रोका। इसके अलावा कई महिला यात्री भी कोच में चढ़ने का प्रयास कर रही थीं तो उन्हें भी पीछे हटाया। इस बीच अफरातफरी का माहौल रहा।
जंक्शन के बाहर सिटी साइड उड़ रही धूल
जंक्शन पर विकास कार्य चल रहा है। ज्यादातर रास्ते बंद हैं। बैरीकेडिंग के चलते लोगों को परेशानी हो रही है। प्लेटफार्म छह के बाहर से मुख्य मार्ग तक धूल का गुबार है। इससे राहगीरों को दिक्कत हो रही है।