Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After Diwali and Chhath Puja, vacant seats in these special trains will provide relief, get tickets now

दिवाली बाद और छठ पूजा पर इन स्पेशल ट्रेनों में खाली सीटें देंगी राहत, करा लें टिकट

दिवाली बाद और छठ पूजा पर इन स्पेशल ट्रेनों में खाली सीटें राहत देंगी। खाली सीटों की स्थिति 30 अक्तूबर की शाम छह बजे के आधार पर जारी की गई है। जहां स्लीपर से लेकर थर्ड एसी में खाली सीटों का ब्यौरा आगामी दिनों में कम ज्यादा हो सकता है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 11:22 AM
share Share

दिवाली बाद और छठ पूजा के मौके पर रेल यात्रियों की आवाजाही बढ़ जाएगी। ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों में खाली सीटों का ब्योरा जारी किया है। जहां गोरखपुर से मुंबई, महबूबनगर, दिल्ली के अलावा लखनऊ से छपरा के बीच संचालित विशेष ट्रेनों में आगामी दिनों में सीटें खाली हैं। खाली सीटों की स्थिति 30 अक्तूबर की शाम छह बजे के आधार पर जारी की गई है। जहां स्लीपर से लेकर थर्ड एसी में खाली सीटों का ब्योरा आगामी दिनों में कम ज्यादा हो सकता है।

आगामी दिनों में लखनऊ, गोरखपुर व बलिया से इन ट्रेनों में खाली हैं सीटें

-लखनऊ से 31 अक्तूर को चलने वाली 02270 लखनऊ-छपरा में द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 408 सीट

-लखनऊ से 1 नवंबर को चलने वाली 02270 लखनऊ-छपरा में द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 394 सीट

-लखनऊ से 2 नवंबर को चलने वाली 02270 लखनऊ-छपरा में द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 239 सीट

-लखनऊ से 3 नवंबर चलने वाली 02270 लखनऊ-छपरा के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 114 सीट

-लखनऊ से 4 नवंबर को चलने वाली 02270 लखनऊ-छपरा के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 257 सीट

-गोरखपुर से 5 नवंबर को चलने वाली 03132 गोरखपुर-सियालदह के स्लीपर में 428 बर्थ

-गोरखपुर से 6 नवंबर को चलने वाली 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार में स्लीपर में 547 बर्थ

-गोरखपुर से 17 नवंबर को चलने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल थर्ड एसी में 564 बर्थ

-गोरखपुर से 20 नवंबर को चलने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर तृतीय श्रेणी में 79 बर्थ उपलब्ध

-छपरा से 1 नवंबर को चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर के थर्ड एसी में 207 व स्लीपर में 259 बर्थ

-गोरखपुर से 2 नवंबर को चलने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर में थर्ड एसी में 97 बर्थ

-गोरखपुर से 16 नवंबर को चलने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर थर्ड एसी में 229 बर्थ

-गोरखपुर से 15 नवंबर को चलने वाली 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ में थर्ड एसी में 155 बर्थ

-बलिया से 18 नवंबर को चलने वाली 04497 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल में थर्ड एसी में 692 बर्थ

अगला लेखऐप पर पढ़ें