Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़after divorcing her officer husband she became a model then returned house found hanging

अफसर पति से तलाक लेकर मॉडल बनी, फिर लौट आई उसी के घर; फंदे से लटकती लाश मिली

  • ईओ के साथ रह रही उनकी तलाकशुदा पत्नी का पंखे से लटकता शव मिला है। उसके गले में दुपट्टे का फंदा लगा था। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला है। पता चला है कि दो साल पहले महिला ने ईओ से तलाक ले लिया था। इसके बाद वह मुंबई और दिल्‍ली जाकर मॉडलिंग करने लगी थी। 2 महीने पहले पूर्व पति के पास वापस आ गई थी।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 12:06 PM
share Share

Officer's Ex Wife Body Found Hanging: यूपी के सिद्धार्थनगर में इटवा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) के साथ रह रही उनकी तलाकशुदा पत्नी का पंखे से लटकता शव मिला है। उसके गले में दुपट्टे का फंदा लगा था। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला है। पता चला है कि दो साल पहले महिला ने ईओ से तलाक ले लिया था। इसके बाद वह मुंबई और दिल्‍ली जाकर मॉडलिंग करने लगी थी। दो महीने पहले वह वापस अपने पूर्व पति यानी ईओ के पास आकर रहने लगी थी।

घटनास्‍थल सिद्धार्थनगर के सदर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले में है। सोमवार की शाम महिला का पंखे से लटकता शव मिला है। उसके गले में दुपट्टे का फंदा लगा था। पुलिस इसे प्रथमदृष्‍टया आत्‍महत्‍या का मामला मानकर चल रही है। रायबरेली जिले के मिलेरिया थाना क्षेत्र स्थित आंबेडकरनगर मोहल्ला निवासी संदीप कुमार सिद्धार्थनगर जिले के इटवा नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी (ईओ) के पद पर कार्यरत हैं। वह शहर के इंदिरा नगर मोहल्ले में किराए का मकान लेकर तीसरी मंजिल पर रहते हैं। संदीप कुमार ने वर्ष 2017 में रायबरेली के ही आंबेडकरनगर मोहल्ले की अंशी सोनी (उम्र 27 वर्ष) से प्रेम विवाह किया था। दो साल पहले अंशी से उनका तलाक हो चुका था। अंशी मुंबई और दिल्ली में मॉडलिंग करती थी। दो महीने पहले अंशी पुन इनके पास आकर रहने लगी। इन दिनों उसकी तबीयत खराब थी।

पुलिस के पहुंचने से पहले फंदे से उतार लिया था शव

बताया जा रहा है कि रविवार की रात ईओ और उनकी तलाकशुदा पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। सोमवार की देर शाम अंशी का कमरे में पंखे से लटकता शव मिला। उसके गले में दुपट्टे से फंदा लगा था। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक अंशी का शव नीचे उतार लिया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। ईओ से पूछताछ की जा रही है।

क्‍या बोली पुलिस

सिद्धार्थनगर की एसपी प्राची सिंह ने कहा कि ईओ के साथ रह रही महिला का शव मिला है। इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें