Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After Deoria encounter criminal Unnao too police arrested him by shooting him in leg

देवरिया के बाद उन्नाव में भी बदमाश का एनकाउंटर, पुलिस ने पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार

  • उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री तिराहे के पास शुक्रवार सुबह वाहन चेकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में बाइक सवार शातिर बदमाश के पैर में पुलिस ने गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने उसे नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 22 Nov 2024 07:04 PM
share Share

देवरिया में दो बदमाशों के एनकाउंटर के बाद उन्नाव में भी पुलिस ने एक बदमाश का एनकाउंटर करके उसे गिरफ्तार कर लिया। अजगैन थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री तिराहे के पास शुक्रवार सुबह वाहन चेकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में बाइक सवार शातिर बदमाश के पैर में पुलिस ने गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने उसे नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया है।

29 अगस्त को संतोष व पत्नी उमा और बेटी के साथ बाइक से लखनऊ से अजगैन क्षेत्र के केवना गांव घर लौट रहे थे। अजगैन क्षेत्र के नवाबगंज के पास बाइक सवार दो लोगों ने टक्कर मार दी थी, जिससे वे गिर पड़े। गिरने के बाद बदमाश ने संतोष की पत्नी का पर्स छीनकर भाग निकले। पर्स मे ज्वेलरी और मोबाइल फोन थे। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी। पुलिस की पूछताछ में जख्मी लुटेरे ने दंपति से लूट की वारदात कबूल की है।

एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस को फैक्ट्री तिराहा के पास क बिना नंबर की बाइक दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया और कुछ दूर जाकर वह बाइक से गिर पड़ा। गिरने के बाद उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई।

लखनऊ का रहने वाला है लुटेरा

गिरफ्तार लुटेरे की पहचान अयान उर्फ शरीफ के रूप में हुई। अयान लखनऊ थाना दुब्बगा क्षेत्र के बारवां कला बसंत कुंजी योजना सेक्टर पी हरदोई रोड का रहने वाला है। उसने बताया कि 29 अगस्त को हुई लूटकांड को उसने ही अंजाम दिया था। उसके पास से एक तमंचा 12 बोर, दो खोखा व एक फंसा हुआ कारतूस, 4300 रुपये नगद, एक मोबाइल फोन और लूट की बाइक बरामद की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें