Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After CM Yogi s counterattack Akhilesh yadav post 100 crore devotees ki taiyari VIDEO taunted like this

सीएम योगी के पलटवार पर अखिलेश खोज लाए '100 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए तैयारी' वाला VIDEO, ऐसे कसा निशाना

अखिलेश यादव के आरोपों के बाद योगी ने पलटवार करते हुए कहा कि सौ करोड़ श्रद्धालुओं के आने की बात कभी नहीं कही। अखिलेश यादव झूठ बोल रहे हैं। योगी के पलटवार करते ही अखिलेश यादव ने वह वीडियो एक्स पर पोस्ट कर दिया जिसमें सौ करोड़ श्रद्धालुओं के लिए तैयारी की बातें सीएम योगी बोल रहे हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी के पलटवार पर अखिलेश खोज लाए '100 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए तैयारी' वाला VIDEO, ऐसे कसा निशाना

महाकुंभ में भगदड़ और मौतों के बाद से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच शब्दबाण चल रहे हैं। मंगलवार को अखिलेश ने संसद में मामले को उठाया और योगी पर तीखा वार किया। योगी ने भी कुछ देर बाद ही अखिलेश को निशाने पर लिया और पलटवार करते हुए कहा कि सौ करोड़ श्रद्धालुओं के आने की बात कभी नहीं कही। अखिलेश यादव झूठ बोल रहे हैं। योगी के पलटवार करते ही अखिलेश यादव ने वह वीडियो एक्स पर पोस्ट कर दिया जिसमें सौ करोड़ श्रद्धालुओं के लिए तैयारी की बातें सीएम योगी बोल रहे हैं। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए लिखा कि दावे हैं दावों का क्या…।

अखिलेश ने सीएम योगी का वीडियो पोस्ट करने के बाद यह भी कहा कि झूठ बोलने वालों कि सबसे बड़ी पहचान ये होती है कि वो अपनी कमियों, अपनी ग़लतियों और अपनी असफलताओं के लिए किसी और को दोषी बताते हैं। आज सत्ताधारियों द्वारा महाकुंभ को लेकर जो बयानबाज़ी मीडिया के सामने की गयी है, वो उनकी कमज़ोरी का प्रतीक है। भाजपा सरकार में लोगों के बीच अपने को ‘झूठ का कुलपति’ साबित करने की होड़ लगी है। इंजन और डिब्बों के बाद अब तो पहिये भी टकरा रहे हैं। ये बड़े-बड़े दावे तो करते हैं, पर वो दावे आख़िर में झूठ साबित होते हैं।

ये भी पढ़ें:सनातन धर्म के खिलाफ ली है सुपारी, भगदड़ पर अखिलेश के एक-एक वार पर योगी का पलटवार

अखिलेश ने कहा कि ये समझ नहीं आता है कि जो भी बात ये अंदाज़े से करते हैं वो नकारात्मक ही क्यों होती है, क्या इसका कारण ये है कि वो स्वयं नकारात्मक हैं या उनके कामों के परिणाम नकारात्मक निकलते हैं। झूठ बोलने वाले याद रखें कि जुमलों की उम्र बहुत ज़्यादा नहीं होती है। महाकुंभ में हादसे के बाद से ही अखिलेश यादव ने सीधे सीएम योगी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। कहा कि महाकुंभ में इंतजाम की जगह इंवेट किया गया है। दावा सौ करोड़ लोगों के लिए इंतजाम करने का किया गया, जबकि छह सात करोड़ लोगों को भी संभालने की स्थिति नहीं थी। लाखों लोग बिना स्नान किए ही लौट गए। शाही स्नान को लेकर भी परंपरा टूटने का अखिलेश ने आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें:सनातन परंपरा तोड़ी, संतों को दिया शाही स्नान का आदेश, अखिलेश का योगी पर आरोप

अखिलेश यादव ने जब मंगलवार को संसद में भी कई आरोप लगाए तो उनके एक-एक आरोप का सीएम योगी ने कुछ देर बाद ही पलटवार करते हुए जवाब दिया। कहा कि सौ करोड़ लोगों के आने का कभी दावा नहीं किया गया। सीएम योगी ने कहा कि सपा अध्यक्ष का यह बयान कि सरकार ने सौ करोड़ लोगों के आने की घोषणा की थी, हास्यास्पद है। इन्हें बयान थोड़ा पढ़ना चाहिए। यह लोग 12 बजे सोकर उठते हैं। कार्यालय स्टाफ जिस तरह का नोट बनाकर देता है, उसे पढ़ देते हैं। यह लोग एक लीडर की जगह एक रीडर की तरह उसे पढ़कर अपनी जगहंसाई कराते हैं। कहा कि मैने बार-बार कहा कि 40 से 45 करोड़ लोग इस महाकुंभ में भागीदार बनेंगे। पिछले 22 दिन के अंदर 38 करोड़ श्रद्धालु यहां आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ भगदड़ में हिंदुओं का बड़ी संख्या में नरसंहार हुआ, यति नरसिंहानंद का दावा

सीएम योगी के पलटवार के कुछ घंटे बाद ही अखिलेश यादव वह वीडियो खोज लाए जिसमें सीएम योगी सौ करोड़ श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम की बात कह रहे हैं। अखिलेश ने इस वीडियो को अपने हैंडल पर पोस्ट करते हुए सीएम योगी पर तंज भी कसा है। वीडियो में सीएम योगी बोल रहे हैं कि हम लोग मान कर चलते हैं कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 45 दिनों के प्रयागराज के इस महाकुंभ के आयोजन में कुल 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। लेकिन तैयारी हमारी सौ करोड़ श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की होगी। हम लोग यह मानकर चलते हैं कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर मुख्य मुहूर्त में छह करोड़ श्रद्धालु एक दिन में स्नान करेंगे। लेकिन तैयारी हम दस करोड़ की करेंगे। पूरी तैयारी रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें