Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After CBI ED now robbers entered the house posing as policemen took the elderly hostage and looted

सीबीआई, ईडी के बाद अब पुलिस वाला बनकर घर में घुसे लुटेरे, बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूटपाट

अभी तक फर्जी सीबीआई और ईडी बनकर वारदातें करने की खबरें आती रहती हैं। अब हाथरस में फर्जी पुलिस वाले एक घर पर पहुंचे और बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूटपाट की है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, हाथरस/सासनीFri, 11 Oct 2024 10:52 PM
share Share
Follow Us on

अभी तक फर्जी सीबीआई और ईडी बनकर वारदातें करने की खबरें आती रहती हैं। अब हाथरस में फर्जी पुलिस वाले एक घर पर पहुंचे और बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूटपाट की है। घटना सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा फिरोजपुर में गुरुवार की रात हुई। लुटेरों ने बुजुर्ग के पेट में असलहा सटा दिया और मारपीट करने के साथ ही नगदी और भैंस भी लूट ले गए।

गांव खेड़ा फिरोजपुर निवासी महीपाल सिंह गुरुवार रात खाना खाने के बाद सो गए। रात करीब 11:30 बजे आधा दर्जन से भी अधिक चोरों ने आते ही महीपाल सिंह को बंधक बना लिया और पेट पर तंमचा रख दिया। चेहरे पर टॉर्च से रोशनी डालकर उनकी जेब से तंबाकू, 1770 रुपये व दवा आदि निकाल ली।

महीपाल ने विरोध किया तो चोरों ने उनके साथ मारपीट भी की। घेर से उनकी तीन भैंस भी खोलकर ले गए। उसके बाद चोरों ने मुकेश मलिक की भैंस भी चोरी कर ले गए। चोरों के जाने के बाद जब शोर मचाया तो ग्रामीण जाग गए। उधर, चोर एक गाड़ी में भैंस लादकर भाग गए।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस गांव खेड़ा फिरोजपुर पहुंची जहां चोरों के पैरों के निशान पर उन्हें काफी तलाश किया मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। उधर ग्रामीणों और पुलिस ने घटना से उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया। उच्चाधिकारियों ने टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू करा दी है। घटना के साक्ष्य एकत्र करने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

महीपाल सिंह का कहना है कि पशु चोर खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे। उसे बंधक बनाकर लूटपाट की गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्याम सिह ने बताया कि गावं खेड़ा फिरोजपुर मे चोर चार भैंस चोरी कर ले गए हैं। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। चोरों की तलाश जारी है।

पीड़ित के बेटे ने सीएम डीजीपी को किया ट्वीट

बंधक बनाकर लूटपाट के मामले में पीड़ित महीपाल के बेटे शशिपाल ने डीजीपी,सीएम आफिस और हाथरस पुलिस को ट्वीट किया है। शशिपाल ने लिखा है कि महोदय तहरीर नहीं ली है। एसएचओ ने फटकार दिया है। पुलिस सच्ची लूट की घटना को छिपाने का काम कर रही है। शशिपाल ने लिखा है कि तमंचे के बल पर 1770 रुपये और चार मवेशियों की लूट हुई है। कोतवाल तहरीर बदलवाने का प्रयास कर रहे हैं। इस ट्वीट पर एडीजी जोन आगरा ने हाथरस पुलिस को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें