Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Afraid police raid Amroha rape victim ran away and jumped from roof breaking her spine

पुलिस की दबिश से डरकर भागी रेप पीड़िता ने छत से लगाई छलांग, रीढ़ की हड्डी टूटी

  • अमरोहा जिले के नौगावां सादात में पुलिस की दबिश के दौरान डरकर भागी रेप पीड़िता छत से कूद गई। रीढ़ की हड्डी टूटने से गंभीर घायल रेप पीड़िता को परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 1 Feb 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस की दबिश से डरकर भागी रेप पीड़िता ने छत से लगाई छलांग, रीढ़ की हड्डी टूटी

अमरोहा जिले के नौगावां सादात में पुलिस की दबिश के दौरान डरकर भागी रेप पीड़िता छत से कूद गई। रीढ़ की हड्डी टूटने से गंभीर घायल रेप पीड़िता को परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। वहीं, घटना के बाद लोगों को जमा होता देख दूसरा थाना क्षेत्र होने पर घबराई पुलिस टीम मौके से भाग निकली। पीड़िता के पति ने संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए दबिश देने वाले आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

नौगावां सादात थाना क्षेत्र में रहने वाले एक मजदूर की पत्नी ने गांव के ही रहने वाले युवक के खिलाफ रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस के मुताबिक इन दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश है। कुछ दिन बाद आरोपी पक्ष ने रेप पीड़िता के पति पर घर में घुसकर आग लगाने के आरोप समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। अक्तूबर 2024 में दर्ज इस मुकदमे में वह अब तक वांछित चल रहा था। वहीं, पुलिस से बचने के लिए आरोपी अपनी पत्नी के साथ गांव छोड़कर अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में जोया रोड स्थित एक मोहल्ले में किराए का मकान लेकर रह रहा था।

बताया जा रहा है कि आरोपी की लोकेशन मिलने पर शनिवार सुबह करीब छह बजे नौगावां सादात थाने में तैनात एक दरोगा ने दो पुलिसकर्मियों को साथ लेकर इसी घर में दबिश दे दी। दरवाजा खोलते ही पुलिसकर्मियों को सामने खड़ा देख डरकर भागी आरोपी की रेप पीड़िता पत्नी दौड़कर छत पर चली गई। आरोप है कि नीचे खड़े पुलिसकर्मियों ने पति को गोली मारने की धमकी दी। इससे डरकर रेप पीड़िता ने छत से छलांग लगा दी। इस पर सकपकाए पुलिसकर्मी मौके से भाग निकले।

चीख पुकार सुनकर जमा हुए लोगों ने गंभीर घायल रेप पीड़िता को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद रीढ़ की हड्डी टूटने पर चिकित्सक ने उसे मेरठ रेफर किया। मामले में पीड़िता के पति ने नौगावां सादात में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम निधि गुप्ता व एसपी अमित कुमार आनंद को शिकायती पत्र सौंपते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। दबिश देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई। सीओ नौगावां सादात पंकज त्यागी ने बताया, रेप पीड़िता के पति पर थाना नौगावां सादात में अक्तूबर 2024 में आगजनी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था, उस पर घर में घुसकर आग लगाने जैसे गंभीर आरोप थे। मामले में धाराएं गिरफ्तारी से संबंधित थीं। जानकारी मिलने पर गिरफ्तारी के उद्देश्य से घर में दबिश दी गई थी, उसी दौरान आरोपी की पत्नी ने छत से छलांग लगाई है। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें