Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़adulteration starts as soon as holi arrives food security team raids the bus stand of this city early in the morning

होली आते ही मिलावटखोरी शुरू, इस शहर के बस स्‍टैंड पर सुबह-सुबह फूड सिक्‍योरिटी टीम का धावा

  • खाद्य सुरक्षा विभाग के अनुसार, 6 लोगों के नाम से मंगाए गए, इस खोवे का वजन करीब 10 क्विंटल है। दोपहर बाद एक शख्‍स खाद्य सुरक्षा विभाग के ऑफिस पहुंचा और अपना चार गत्ता माल ले गया। शेष माल विभाग के दफ्तर में रखा गया है। अगर सोमवार तक कोई दावेदार नहीं आया तो सैंपल लेकर सारा माल नष्ट कराया जाएगा।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, गोरखपुरSun, 23 Feb 2025 07:58 AM
share Share
Follow Us on
होली आते ही मिलावटखोरी शुरू, इस शहर के बस स्‍टैंड पर सुबह-सुबह फूड सिक्‍योरिटी टीम का धावा

होली नजदीक आते ही एक बार फिर मिलावटखोरी शुरू हो गई है। बाजार में खपाने के लिए गोरखपुर में नकली खोवा पहुंच रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम शनिवार सुबह रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर पहुंची तो अलग-अलग बसों से कानपुर की मंडी से लाए गए 14 बोरी खोवा को वाहन में रखवा रहे लोग उसे छोड़कर फरार हो गए।

खाद्य सुरक्षा विभाग के अनुसार, छह लोगों के नाम से मंगाए गए, इस खोवे का वजन करीब 10 क्विंटल है। दोपहर बाद एक व्यक्ति खाद्य सुरक्षा विभाग के ऑफिस पहुंचा और अपना चार गत्ता माल ले गया। शेष माल विभाग के दफ्तर में रखा गया है। अगर सोमवार तक कोई दावेदार नहीं आया तो सैंपल लेकर सारा माल नष्ट कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बाथरूम में घंटों बिताकर भी नहीं आ रहा नहाने का फील, कहीं ओसीडी तो नहीं?

गोरखपुर समेत आसपास के जिलों में कानपुर से खोवा की बड़ी खेप आती है। इसमें असली के साथ ही मिलावटी खोवा भी होता है। शनिवार को कानपुर की बसों से सड़क के किनारे बोरे उतारे गए, जिन्हें दो ई रिक्शा में एकत्रित कर रखा जा रहा था। इसी दौरान टीम पहुंची तो लोग मौके से फरार हो गए। टीम ने दो ई रिक्शा में लदा सारा माल खाद्य सुरक्षा विभाग के दफ्तर पहुंचवा दिया । दोपहर बाद दफ्तर पहुंचे एक व्यापारी ने बताया कि इसमें से एक बोरे में रखा चार गत्ता माल उसका है, जिसमें से नमूना लेकर चारों गत्ता खोवा उसे सुपुर्द कर दिया गया। 10 बोरी खोवा अब भी उनके कार्यालय में रखा गया है।

ये भी पढ़ें:सैनिक स्कूल में 2 दर्जन से अधिक छात्र बीमार, डॉक्‍टरों की टीम पहुंची; लिए नमूने

माल छोड़कर भागे तो हुआ शक शनिवार सुबह खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पनीर की जांच के लिए खोवा मंडी में गई थी। उसके बाद वे बस स्टेशन गए, तो वहां खोवा रखा हुआ था। उन्हें देखते ही धंधेबाज खिसकने लगे तो उन्हें शक हुआ।

क्‍या बोले अधिकारी

सहायक खाद्य आयुक्‍त डॉ.सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे स्टेशन बस स्टैंड से करीब 10 क्विंटल खोवा पकड़ा गया है, जिसमें एक ही व्यक्ति ने ही चार गत्ता खोवा को अपना बताकर ले गया है और उसका सैंपल लिया गया है। इसके अलावा पूरा खोवा विभाग के कार्यालय में रखा गया है, सोमवार को कोई खोवा को अपना बताने नहीं आया तो नष्ट करा दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें