Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Adulterated khowa is also being used in Mathura s Prasad Dimple said government should investigate

मथुरा के प्रसाद में भी मिलावटी खोवा का हो रहा इस्तेमाल, डिंपल बोलीं- सरकार कराए जांच

सांसद डिंपल यादव ने रविवार को मैनपुरी में कहा कि मथुरा के प्रसाद में भी मिलावटी खोवा दिया जा रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, करहल(मैनपुरी)Sun, 22 Sep 2024 07:19 PM
share Share

समाजावदी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट के विवाद के बीच यूपी की योगी सरकार को मथुरा के मंदिर पर घेरने की कोशिश की। डिंपल ने कहा  कि मथुरा में भी मिलावट का मामला सामने आया है। मथुरा के प्रसाद में मिलावटी खोवा दिया जा रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए। डिंपल साइकिल यात्रा का समापन करने करहल स्थित मैरिज होम पहुंची थीं। 

 अखिलेश और सीएम योगी के बीच  चल रही जुबानी जंग पर डिंपल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में गठबंधन की जीत से मुख्यमंत्री परेशान हैं। उपचुनाव में भी हार होती देख उनकी भाषा बदल गई है। कहा कि संविधान को बचाने और उसके संरक्षण की जो लड़ाई शुरू हुई है, वह आगे भी चलती रहेगी। पूरे प्रदेश में युवा बेरोजगार हैं, महंगाई चरम है, सरकार लगातार झूठ बोल रही है। लाखों करोड़ रुपये का निवेश होने की बात कहकर सरकार जनता को गुमराह कर रही है। यदि लाखों करोड़ का निवेश आता तो फैक्ट्री लगती, रोजगार के अवसर पैदा होते।

सांसद ने कहा कि मौजूदा सरकार झूठी बातें कर रही है। लाखों करोड़ का निवेश आएगा तो इंडस्ट्री लगेगी, रोजगार के अवसर अपने आप पैदा होंगे लेकिन इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं, गांव-गांव सड़कें खराब हैं लेकिन सरकार आंखें बंद किए है। उन्होंने योगी के विवादित बयान पर कहा कि वे लगातार विवादित बयान दे रहे हैं, उनकी भाषाशैली सब देख रहे हैं। 

गुजरात के भाजपा नेताओं का मैनपुरी में स्वागत है

डिंपल ने गुजरात के भाजपा नेताओं के मैनपुरी में आने पर कहा कि ये अच्छी बात है, उनका मैनपुरी में स्वागत है। वन नेशन, वन इलेक्शन के सवाल पर कहा कि भाजपा को कहीं लाभ नजर आता है तो उस पर बात करने लगती है। उपचुनाव की तारीख तय नहीं है, हरियाणा में चुनाव शुरू हो गया है तो यहां ऐसा क्यों नहीं हो रहा है? केवल भाजपा को जो बात फायदा पहुंचाएगी उसी पर काम किया जा रहा है।

अयोध्या में भगवान ने ही भाजपाइयों को नकारा

सांसद ने कहा कि सच बोलने पर सपा कार्यकर्ताओं और पत्रकारों पर मुकदमे किए जा रहे हैं। ये लोग लोकतंत्र को नष्ट करने की मानसिकता से काम कर रहे हैं, ये लोग नहीं चाहते कि सच्चाई सामने आए। अयोध्या में भगवान ने ही भाजपाइयों को नकार दिया है औैर आगे भी ऐसा ही होगा। भाजपा की राजनीति साम्प्रदायिक है। सपा समुदायों, युवाओं, महिलाओं की राजनीति कर रही है। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए और कहा कि पुलिस को सेवा के तहत करना चाहिए। इस दौरान पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, विधायक बृजेश कठेरिया, जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, सत्यम कठेरिया आदि मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें