Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Administration will bulldoze 12 shops built outside mosque Sambhal 24 hour ultimatum to shopkeepers

संभल में मस्जिद के बाहर बनी 12 दुकानों पर बुलडोजर चलाएगा प्रशासन, दुकानदारों को 24 घंटे का अल्टीमेटम

  • संभल में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है। प्रशासन पर मस्जिद के बाहर बनी 12 दुकानों पर बुलडोजर चलवाएगा। हालांकि इससे पहले दुकानदारों को 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दे दिया गया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, संभलMon, 13 Jan 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के संभल में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है। प्रशासन पर मस्जिद के बाहर बनी 12 दुकानों पर बुलडोजर चलवाएगा। हालांकि इससे पहले दुकानदारों को 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दे दिया गया है। दुकानों से कहा गया है कि अपनी-अपनी दुकानों को समय रहते खाली कर लें। इसको लेकर एसडीएम ने दुकानदारों के साथ बैठक भी की और फिर मौके पर पहुंचकर सड़क की पैमाइश कराई। थाना मस्जिद पहुंचकर एसडीएम ने मस्जिद के क्षेत्रफल के बारे में जानकारी ली और मस्जिद कमेटी से मस्जिद की भूमि के दस्तावेज दिखाने को कहा। दुकानदारों की तरफ से बताया गया कि वक्फ की भूमि पर मस्जिद और दुकानें बनी हुई हैं, लेकिन दुकानदार कागजात नहीं दिखा पाए।

कोतवाली के पास सर्राफा बाजार मार्ग पर सड़क की चौड़ाई कम है, ऐसे में यहां अक्सर जाम के हालात बने रहते हैं। इसी रोड पर मस्जिद भी मौजूद है। शहर के बाजार को जाम से निजात दिलाने के लिए अफसरों ने सड़क के चौड़ीकरण की रुपरेखा बनाई है। एसडीएम वंदना मिश्रा सदर कोतवाली पहुंचीं और दुकानदारों को बुलाकर उनके साथ बैठक की। एसडीएम ने दुकानदारों और थाना मस्जिद से जुड़े लोगों के साथ संवाद किया। एसडीएम ने कहा कि देखने में लग रहा है कि सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानों को बनाया गया है। जिससे सड़क की चौड़ाई कम हुई है, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानें मस्जिद की भूमि पर बनी हैं और मस्जिद वक्फ की भूमि पर बनी है।

ये भी पढ़ें:लैपटॉप की तरह बांटेंगे नाव, महाकुंभ के बीच निषाद समाज को अखिलेश यादव ने लुभाया

एसडीएम ने वक्फ की भूमि के दस्तावेज मांगे लेकिन वह नहीं दिखा पाए। जिस पर एसडीएम ने उन्हें सोमवार शाम तक वक्फ के दस्तावेज दिखाने के लिए समय दिया है। साथ ही कहा है कि अगर उन्हें सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानों को बनाया है, तो स्वत: ही हटा लें, अन्यथा प्रशासन अतिक्रमण को हटवाने का कार्य करेगा। एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा, कोतवाली के सामने कुछ दुकानें हैं, सड़क की चौड़ाई वहां कम हो गई है। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि वह दुकानें सड़क पर बनाई गई हैं। इसके संबंध में बैठक बुलाई गई थी कि दुकानदार खुद इसे देखें और स्वत: संज्ञान लेकर हटा लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें