Advertisement
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Actor Rajpal Yadav reached Badaun jail met former MLA Yogendra Sagar

हर साल 10 फिल्में करता हूं, और क्या बच्चे की जान लोगे, ऐसा क्यों बोले अभिनेता राजपाल यादव?

  • यूपी के बदायूं पहुंचे फिल्म हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने कहा, दीपावली पर रिलीज हुई भूलभुलैया 3 फिल्म सुपरहिट रही। इसके अलावा क्रिसमस डे पर बॉबी जोन, वनवास फिल्म रिलीज हो रही हैं। अगले तीन साल तक हर दूसरे महीने फिल्में रिलीज होती रहेंगी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 23 Nov 2024 07:07 PM
share Share

यूपी के बदायूं पहुंचे फिल्म हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने कहा, दीपावली पर रिलीज हुई भूलभुलैया 3 फिल्म सुपरहिट रही। इसके अलावा क्रिसमस डे पर बॉबी जोन, वनवास फिल्म रिलीज हो रही हैं। अगले तीन साल तक हर दूसरे महीने फिल्में रिलीज होती रहेंगी। 1999 नवंबर को हम फिल्मों में शिफ्ट हुए थे। इससे पहले हमने टेलीविजन में काम किया था। 25 साल हो गए अब तक 215 से ज्यादा फिल्में की हैं। हर साल 10 फिल्मों का औसत है और क्या बच्चे की जान लोगे।

हास्य अभिनेता राजपाल यादव उम्रकैद की सजा काट रहे भाजपा नेता पूर्व विधायक योगेंद्र सागर से मिलने शनिवार को जिला जेल में पहुंचे थे। यहां राजपाल यादव ने अपने भाई श्रीपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक योगेंद्र सागर के भाई संजीव सागर, वीरपाल सागर और योगेंद्र सागर के बेटे पूर्व विधायक कुशाग्र सागर के साथ करीब एक घंटे तक मुलाकात की। मुलाकात के बाद बाहर आने पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, बॉलीवुड हो या हॉलीवुड या रीजनलवुड सातों समंदर एक जीपीएस में आ चुके हैं। जो स्टार है वो पूरे संसार का स्टार है।

एक फिल्म में 500 लोग काम करते हैं। हमारे लिए चाहे साउथ के स्टार हो, चाहे नॉर्थ, पश्चिम, उत्तर य दक्षिण के स्टार हों मेरे लिए सभी जिगर के टुकड़े हैं। पूर्व विधायक योगेंद्र सागर से मिलने पहुंचे राजपाल यादव ने बताया कि योगेंद्र सागर से उनके पारिवारिक संबंध हैं। जिसकी वजह से है वह जेल में उनसे उनका हालचाल जानने आए हैं। हमारे गांव में विश्व कल्याण के लिए यज्ञ हो रहा है। इसकी वजह से अभी बाहर आना जाना हो रहा है।

राजनीति में हमारी जरूरत नहीं

राजपाल ने राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि 2019 के बाद से अब कोई उम्मीद नहीं है। मुझे लगता है कि राजनीति में हमारी जरूरत नहीं है। पूर्व विधायक से मुलाकात के बाद राजपाल यादव अपने भाई के साथ डीएम आवास पहुंचे जहां उन्होंने अपने भाई श्रीपाल सिंह के साथ डीएम निधि श्रीवास्तव व उनके परिवार से मुलाकात की।

नियमों का पालन करके जेल में की एंट्री

जेल में भाजपा नेता पूर्व विधायक योगेंद्र सागर से मुलाकात करने आए बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने जिला जेल में एंट्री करने से पहले सभी नियमों का पालन किया। सबसे पहले उन्होंने अपनी घड़ी उतारी और मोबाइल फोन भी जेल के बाहर आपके सुरक्षा कर्मी को सौंप दिया। इसके बाद जेल में एंट्री की।

देखने उमड़ी लोगों की भीड़

राजपाल यादव को देखने के लिए जेल के बाहर लोगों की भीड उमड़ पड़ी। जैसे ही वह जेल से मुलाकात के बाद बाहर निकले तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। जेल निकलने के बाद राजपाल यादव के साथ सेल्फी लेने के लिए भीड़ उमड़ती रही। बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने उन्हें देखने आए सभी लोगों का अभिवादन किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें