आजम खान के करीबी की पार्किंग पर ऐक्शन, चला योगी सरकार का बुलडोजर
यूपी में योगी सरकार का बुलडोजर ऐक्शन हुआ है। आजम खान के करीबी की पार्किंग पर बुलडोजर चला है। मुरादाबाद नगर निगम ने स्टेशन रोड पर लोनिवि की जमीन पर संचालित अवैध पार्किंग को ध्वस्त कर दिया।

आजम खान के करीबी की पार्किंग पर योगी सरकार का ऐक्शन हुआ है। मुरादाबाद नगर निगम ने स्टेशन रोड पर लोनिवि की जमीन पर संचालित अवैध पार्किंग को ध्वस्त कर दिया। नगर निगम अफसरों ने दावा किया कि सपा नेता आजम खान के करीबी इस पार्किंग का संचालन कर रहे थे। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल की मौजूदगी में विशेष अभियान चलाकर टीम ने सामान भी जब्त कर लिया। इस दौरान निगम टीम को हल्का विरोध भी झेलना पड़ा।
निगम अफसरों का यह भी दावा है कि उक्त पार्किंग के संचालन में कांग्रेस नेता हाजी इकराम कुरैशी का भी संरक्षण रहा। नगर निगम के अफसरों ने कहा कि छह सौ वर्ग मीटर क्षेत्रफल की सार्वजनिक जमीन को कब्जा मुक्त करवाया। अवैध पार्किंग से नाला सफाई प्रभावित हो रही थी। जलभराव होता था। गुरुवार सुबह नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल की मौजूदगी में अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी अविनाश गौतम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नगर आयुक्त के अनुसार उक्त पार्किंग को सपा नेता आजम खान के करीबी रहमान द्वारा संचालित किया जा रहा था। वहीं इस पार्किंग को कांग्रेस नेता इकराम कुरैशी का भी संरक्षण प्राप्त था। नगर निगम ने इसके अलावा रोडवेज बस स्टैंड के पास नाले पर बने ढाबे को भी ध्वस्त किया गया। अतिक्रमण हटाने के साथ यहां सामान भी निगम द्वारा जब्त किया गया। नगर निगम ने कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर अपना बोर्ड भी लगा दिया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अवैध पार्किंग पर कार्रवाई करने से पूर्व लोनिवि को कई बार मौके पर आने की सूचना दी गई, लेकिन कोई नहीं पहुंचे।
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर निगम जमीनों को कब्जा मुक्त करवा रहा है। अब तक एक हजार करोड़ की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया जा चुका है। लंबे समय से अवैध रूप से संचालित पार्किंग को ध्वस्त करते हुए छह सौ वर्ग मीटर क्षेत्रफल की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। अवैध पार्किंग के चलते नाला सफाई प्रभावित हो रही थी।
कांग्रेस नेता इकराम कुरैशी ने बताया कि अवैध पार्किंग से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। बुधवार को एक व्यक्ति मेरे पास आया जिसने खुद को बीमार बताया था। उसकी समस्या पर मैंने अपर नगर आयुक्त को फोन कर उचित कार्यवाही के लिए सामान्य सी बात कही थी। राजनीतिक व्यक्ति के पास प्रतिदिन तमाम लोग समस्या लेकर आते हैं।