Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़action taken for power outage for four hours without notice xen sdo suspended

बिना सूचना चार घंटे बिजली ठप करने पर एक्‍शन, एक्सईएन और एसडीओ हुए सस्‍पेंड

  • न पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी डिस्कॉम के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने तत्काल मुख्य अभियंता और अधिशासी अभियंता से रिपोर्ट तलब की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इससे चेयरमैन नाराज हो गये। एक्सईएन, एसडीओ को निलंबित करने का निर्देश दिया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 11:37 AM
share Share

Power Supply News: उपभोक्ताओं को सूचना दिए बगैर अलीगंज सेक्टर सी में चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रखने को पावर कार्पोरेशन प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है। चेयरमैन आशीष गोयल ने गुपचुप तरीके से बिजली बंद रखने के आरोपी एक्सईएन अनुभव कुमार और एसडीओ संदीप कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया है। साथ ही जानकीपुरम जोन के मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता को आरोप पत्र थमा दिया है।

लेसा के डालीगंज डिवीजन स्थित पुरनिया उपकेंद्र के अंतर्गत अलीगंज सेक्टर-सी में शनिवार को सुबह चार घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। इसकी पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी। बिजली सप्लाई बंद रहने पर परेशान लोगों ने उपकेंद्र पर सम्पर्क किया, लेकिन कर्मचारियों से बात नहीं हो सकी। उधर, जूनियर इंजीनियर, एसडीओ और एक्सईएन ने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया। इससे लोगों का गुस्सा भड़क गया और बात पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन तक पहुंची। कई लोगों ने चेयरमैन से सीधे शिकायत की। इस दौरान पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी डिस्कॉम के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने तत्काल मुख्य अभियंता और अधिशासी अभियंता से रिपोर्ट तलब की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इससे चेयरमैन नाराज हो गये और एक्सईएन, एसडीओ को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया। साथ ही जानकीपुरम जोन के मुख्य अभियंता वीपी सिंह और अधीक्षण अभियंता एनके राय को चार्जशीट दी गई। चेयरमैन ने कहा कि लगातार निर्देशित किया जा रहा है कि जहां कहीं शटडाउन लिया जाए उसका व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाए। ट्विटर, 1912, के साथ समाचार पत्रों सहित विभिन्न माध्यमों से उपभोक्ताओं को अवगत कराया जाए। इसके बावजूद लापरवाही की सूचनाएं मिल रही हैं।

गलत रीडिंग पर कार्रवाई की जाए

गलत रीडिंग लेने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि बिल रिवीजन भी सही हो। बड़े अधिकारी भी क्षेत्रों में जाकर परीक्षण के तौर पर रिवीजन करें। उपभोक्ताओं के गलत बिल आसानी से रिवाइज हो। बैठक में कॉरपोरेशन के एमडी पंकज कुमार व सभी डिस्काम के एमडी, मुख्य अभियन्ता वितरण, अधीक्षण अभियन्ता उपस्थित थे।

जितनी बिजली दें उतना बिजली बिल वसूलें चेयरमैन

चेयरमैन ने कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था के लिए यह अत्यन्त आवश्यक है कि हम जितनी बिजली दें उतना बिजली बिल वसूलें। यूपी में लाइन हानि कम करने के लिये बिजली चोरी रोकने के लिए प्रयास तेज किये जायें। ऐसे क्षेत्र जहां चोरी होने की ज्यादा संभावना है। ऐसे क्षेत्रों को फीडर वाइज चिन्हित कर अभियान चलाया जाये। हमें सभी उपभोक्ताओं को सही रीडिंग का बिल समय से उपलब्ध कराना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें